मथुरा: हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोवर्धन रोड स्थित रॉयल कॉलोनी में उस समय हड़कंप मच गया. जब एक व्यक्ति का शव कॉलोनी के खाली प्लॉट में पड़ा हुआ मिला. घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई. जानकारी के अनुसार मृतक का नाम शिव शंकर शर्मा बताया जा रहा है. जो शुक्रवार दोपहर किसी काम के लिए घर से बाहर निकले थे. जिसके बाद वे वापस नहीं लौटे.
ये है मामला
दरअसल, जमुना पार थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाले शिव शंकर शर्मा शुक्रवार की दोपहर किसी काम से घर से बाहर निकले थे. इस दौरान वे वापस घर नहीं लौटे. तब परिजनों ने काफी खोजबीन की. जब उनका पता नहीं चला तो परिजनों ने थाने में शिव शंकर शर्मा की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई इस बीच शनिवार की सुबह हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोवर्धन रोड पर स्थित रॉयल कॉलोनी में खाली प्लॉट में शिव शंकर का शव पड़ा मिला. फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि शव को बरामद कर लिया गया है और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढे़ं- कुर्सी छीनने पर भड़के भाजपा कार्यकर्ता, बाद में पीछे बैठे नजर आए अफसर