मथुरा: मगोर्रा थाना क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा सौंख में श्मशान के पास सरसों के खेत में एक शख्स का शव मिलने से हड़कंप मच गया. वह अपने घर से दूध लेने के लिए निकले थे, लेकिन देर रात होने पर प्रह्लाद सिंह घर नहीं लौटे तो परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की, लेकिन कुछ पता नहीं चला. जब राहगीरों ने देखा कि खेत में एक शव पड़ा हुआ है तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त 55 वर्षीय प्रह्लाद सिंह के रूप में की.
पढ़ें पूरा मामला
मगोर्रा थाना क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा सौंख में श्मशान के पास सरसों के खेत में 55 वर्षीय प्रह्लाद सिंह की हत्या कर शव फेंक दिया गया. प्रह्लाद सिंह अपने घर से दूध लेने निकले थे, जिसके बाद देर रात तक जब वह घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन प्रह्लाद सिंह का कुछ पता नहीं चला. जब राहगीरों ने सरसों के खेत में शव पड़ा देखा तो पुलिस को सूचना दी.
मौके पर पहुंची पुलिस ने जब शव की शिनाख्त की तो पता चला कि यह शव प्रह्लाद सिंह का है. पुलिस ने बताया कि गांव के ही रहने वाले राहुल नामक युवक ने पुरानी रंजिश के चलते प्रह्लाद सिंह की हत्या कर शव को फेंक दिया था. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया और परिजनों की तहरीर पर राहुल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया.