मथुराः जनपद के नौहझील थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिरजू गढ़ी गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब 5 दिन से लापता 2 वर्षीय मासूम का गांव में ही स्थित पोखर से शव बरामद हुआ. 5 दिन पूर्व 2 वर्षीय मासूम संदिग्ध परिस्थितियों में खेलते हुए लापता हो गया था. काफी तलाश करने के बाद भी मासूम का कुछ पता नहीं चल सका था. फिलहाल पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम लिए भेज दिया है.
नंद गांव के रहने वाले शरीफ का 2 वर्षीय आर्यन कुछ दिन पहले अपने ननिहाल नौहझील थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिरजू गढ़ी में अपने परिजनों के साथ गया था. 5 दिन पहले वह खेलते हुए अचानक घर से लापता हो गया. काफी तलाशने के बाद भी आर्यन का कुछ पता नहीं चल सका. परिजनों को शक हुआ कि गांव में स्थित पोखर में शायद खेलते हुए आर्यन गिर गया होगा. जिसके चलते पुलिस प्रशासन की मदद से परिजनों ने पोखर में आर्यन की काफी तलाश की. लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका. वहीं सोमवार को परिजनों ने आर्यन का पोखर में ही मिला. जिसके बाद सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
यह भी पढ़ेंः बड़े भाई ने छोटे भाई पर किया फायर, वीडियो वायरल
परिजनों ने बताया कि 5 दिन पूर्व अचानक से आर्यन घर पर खेलता हुआ कहीं खो गया था, काफी तलाश करने के बाद भी आर्यन का कुछ पता नहीं चल सका. हमें शक हुआ कि शायद आर्यन खेलते हुए पोखर में गिर गया है, जिसके चलते हमारे द्वारा पोखर में भी आर्यन की काफी तलाश की गयी. लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका. वहीं पुलिस प्रशासन द्वारा भी गांव में घर-घर जाकर आर्यन की काफी तलाश की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका. सोमवार को आर्यन का शव को पोखर ही बरामद हुआ है. ऐसा लगता है जिसने आर्यन को छुपा रखा था जब उसे ऐसा लगा कि अब वह पकड़ा जाएगा इस डर से उसने बीती रात्रि को आर्यन की हत्या कर शव को पोखर में फेंक दिया. फिलहाल पुलिस द्वारा पूरे मामले की जांच की जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप