मथुरा : जिले के हाईवे थाना क्षेत्र के नरेंद्र नगर सराय आजमाबाद में शनिवार की सुबह ढाई साल से बंद मकान में एक व्यक्ति का शव मिला. घटना की जानकारी तब हाे पाई जब मकान मालिक शनिवार की सुबह मकान की मरम्मत कराने पहुंचा. सीढ़ियों पर शव देखकर उसके होश उड़ गए. मकान मालिक ने घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी. मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. इलाका पुलिस और फॉरेंसिक टीम भी पहुंच गई. पुलिस के काफी प्रयास के बावजूद अभी शव की पहचान नहीं पाे पाई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.
हेमंत पाठक ने बताया कि हाईवे थाना क्षेत्र के नरेंद्र नगर सराय आजमाबाद में उनका एक मकान है. वह इस मकान काे छोड़कर ढाई साल से परिवार समेत कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के स्वामी घाट पर रह रहे हैं. शनिवार की सुबह वह अपने पुराने मकान को ठीक कराने के लिए मिस्त्री और लेबर लेकर पहुंचे थे. दरवाजा खोलकर वह अंदर दाखिल हुए. इस दौरान उन्होंने देखा कि सीढ़ी पर एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है. शव देखकर उनके हाेश उड़ गए.
आनन-फानन में उन्होंने घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव काे बाहर निकलवाया. शव की पहचान करवाने की काेशिश की लेकिन काेई जानकारी नहीं मिल पाई. पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया शव 3 से 4 दिन पुराना लग रहा है. पुलिस की पहली प्राथमिकता शव की शिनाख्त कराने की है.
यह भी पढ़ें : देवेंद्र जाट गैंग का हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार