मथुराः जिले में बुधवार एक युवक का पेड़ से लटका हुआ शव मिलने से हड़कंप मच गया. वृंदावन थाना क्षेत्र के जंगल में पशु चराने गई महिलाओं ने पेड़ पर लटके शव को देखने के बाद ग्रामीणों और पुलिस को जानकारी दी. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और पेड़ पर मफलर के फांसी के फंदे पर लटकते शव को नीचे उतारा. तलाशी के दौरान मृतक की जेब से जिला संयुक्त चिकित्सालय वृंदावन का एक पर्चा मिला.
महिलाओं ने देखा शव
वृंदावन थाना क्षेत्र के गांव अक्रूर के जंगलों में बुधवार गांव की महिलाएं पशुओं को चराने के लिए गई. इस दौरान महिलाओं ने एक 38 वर्षीय व्यक्ति की लाश पेड़ मफलर के फांसी के फंदे पर लटकते देखा. महिलाओं ने जैसे ही पेड़ से लटका हुआ शव देखा तो उनके होश उड़ गए.आनन-फानन में महिलाओं ने घटना की जानकारी ग्रामीणों को दी. इसके बाद ग्रामीणों ने इलाका पुलिस को घटना की जानकारी दी गई.
तलाशी में मिली अस्पताल की पर्ची
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतरवार कर शिनाख्त करने के काफी प्रयास किए लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो पाई. हालांकि मृतक के जेब में एक जिला संयुक्त चिकित्सालय वृंदावन का दवाई का एक पर्चा मिला, जिस पर 38 वर्षीय महेंद्र शर्मा लिखा हुआ था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा कर घटना की जांच शुरू कर दी है.