ETV Bharat / state

मथुरा में ठग ने पेटीएम से दुकानदार को लगाया 9500 का चूना, रहें सावधान - पेटीएम का सक्सेसफुल मैसेज दिखा कर की ठगी

उत्तर प्रदेश के मथुरा में एक दुकानदार को दिवाली पर एक ग्राहक ने चूना लगा दिया. दरअसल एक ग्राहक ने प्रिंस की दुकान से एलईडी टीवी लिया और पेटीएम से भुगतान करने की बात कही. इसके बाद ठग ने पेटीएम से भुगतान सक्सेसफुल होने का मैसेज दिखा दिया, लेकिन जब दुकानदार ने अकाउंट चेक किया तो उसमें किसी प्रकार को लेनदेन नहीं हुआ.

दुकानदार से ग्राहक ने की ठगी.
author img

By

Published : Oct 29, 2019, 5:02 AM IST

मथुरा: जिले के कस्बा राया में इलेक्ट्रॉनिक की दुकान चलाने वाले दुकानदार को एक ठग ने चूना लगा दिया. दरअसल एक ग्राहक ने दुकानदार प्रिंस की दुकान से एलईडी टीवी लिया और पेटीएम से भुगतान करने की बात कही. इसके बाद ठग ने पेटीएम से सक्सेसफुल भुगतान होने का मैसेज अपने मोबाइल से दिखा दिया, लेकिन जब दुकानदार ने अकाउंट चेक किया तो उसमें किसी प्रकार का लेनदेन नहीं हुआ. ऐसे में पीड़ित दुकानदार का कहना है कि दिवाली पर इतना कमाया भी नहीं, जितना ठग ने उसे चूना लगा दिया.

दुकानदार से ग्राहक ने की ठगी.

ग्राहक ने लगाया 9500 का चूना
दुकानदार ने बताया कि ग्राहक ने उससे 9500 की एक एलईडी टीवी ली थी, जिसके बाद ग्राहक ने पेटीएम से पेमेंट करने की बात कहते हुए सक्सेसफुल का मैसेज दिखा दिया और वहां से चला गया. जब दुकानदार ने अकाउंट चेक किया तो उसमें एक रुपये भी नहीं आया था. वहीं जब उसने ग्राहक से फोन पर बात करने की कोशिश की तो दोनों नंबर बंद जा रहे थे.

चूना लगा कर ग्राहक फरार
मथुरा के राया कस्बे में गौरव इलेक्ट्रॉनिक की दुकान चलाने वाले दुकानदार प्रिंस को दिवाली के दिन एक ठग चूना लगाकर फरार हो गया. प्रिंस की दुकान पर एक ग्राहक एलइडी टीवी लेने के लिए आया, जिसके बाद उसने टीवी पसंद कर लिया. टीवी की कीमत 9500 थी.

इसे भी पढ़ें- कौशांबी: एटीएम मशीन तोड़कर 20 लाख की लूट, जांच में जुटी पुलिस

पेटीएम का दिखाया था सक्सेसफुल मैसेज
वहीं ग्राहक ने बताया कि वह टीवी का भुगतान पेटीएम से करेगा, जिसके बाद ग्राहक ने पेटीएम का 9500 का प्रिंस को सक्सेसफुल मैसेज दिखा दिया और बड़ी ही आसानी से एलईडी टीवी लेकर फरार हो गया. घटना का प्रिंस को तब पता चला जब प्रिंस ने पेटीएम अकाउंट चेक किया गया तो उसमें कुछ भी रुपये नहीं आया था.

ग्राहक का नंबर भी आ रहा बंद
प्रिंस का कहना है कि दिवाली पर दुकान पर भीड़ अधिक थी. इसके कारण वह ग्राहक से पेटीएम का सक्सेसफुल मैसेज दिखाया तो वह उस पर ध्यान नहीं दे पाया. जब उसने पेटीएम अकाउंट चेक किया तो उसमें कुछ भी नहीं आया था और जब वह ग्राहक के दिए हुए दो नंबरों पर फोन कर रहा है तो एक बार उठाने के बाद दोनों नंबर बंद जा रहे हैं. काफी प्रयास करने के बाद भी ग्राहक से उसकी बात नहीं हो पाई. प्रिंस ग्राहक को जानता भी नहीं है. प्रिंस का कहना है कि वह ग्राहक ठग था जो उसे चूना लगा कर चला गया.

मथुरा: जिले के कस्बा राया में इलेक्ट्रॉनिक की दुकान चलाने वाले दुकानदार को एक ठग ने चूना लगा दिया. दरअसल एक ग्राहक ने दुकानदार प्रिंस की दुकान से एलईडी टीवी लिया और पेटीएम से भुगतान करने की बात कही. इसके बाद ठग ने पेटीएम से सक्सेसफुल भुगतान होने का मैसेज अपने मोबाइल से दिखा दिया, लेकिन जब दुकानदार ने अकाउंट चेक किया तो उसमें किसी प्रकार का लेनदेन नहीं हुआ. ऐसे में पीड़ित दुकानदार का कहना है कि दिवाली पर इतना कमाया भी नहीं, जितना ठग ने उसे चूना लगा दिया.

दुकानदार से ग्राहक ने की ठगी.

ग्राहक ने लगाया 9500 का चूना
दुकानदार ने बताया कि ग्राहक ने उससे 9500 की एक एलईडी टीवी ली थी, जिसके बाद ग्राहक ने पेटीएम से पेमेंट करने की बात कहते हुए सक्सेसफुल का मैसेज दिखा दिया और वहां से चला गया. जब दुकानदार ने अकाउंट चेक किया तो उसमें एक रुपये भी नहीं आया था. वहीं जब उसने ग्राहक से फोन पर बात करने की कोशिश की तो दोनों नंबर बंद जा रहे थे.

चूना लगा कर ग्राहक फरार
मथुरा के राया कस्बे में गौरव इलेक्ट्रॉनिक की दुकान चलाने वाले दुकानदार प्रिंस को दिवाली के दिन एक ठग चूना लगाकर फरार हो गया. प्रिंस की दुकान पर एक ग्राहक एलइडी टीवी लेने के लिए आया, जिसके बाद उसने टीवी पसंद कर लिया. टीवी की कीमत 9500 थी.

इसे भी पढ़ें- कौशांबी: एटीएम मशीन तोड़कर 20 लाख की लूट, जांच में जुटी पुलिस

पेटीएम का दिखाया था सक्सेसफुल मैसेज
वहीं ग्राहक ने बताया कि वह टीवी का भुगतान पेटीएम से करेगा, जिसके बाद ग्राहक ने पेटीएम का 9500 का प्रिंस को सक्सेसफुल मैसेज दिखा दिया और बड़ी ही आसानी से एलईडी टीवी लेकर फरार हो गया. घटना का प्रिंस को तब पता चला जब प्रिंस ने पेटीएम अकाउंट चेक किया गया तो उसमें कुछ भी रुपये नहीं आया था.

ग्राहक का नंबर भी आ रहा बंद
प्रिंस का कहना है कि दिवाली पर दुकान पर भीड़ अधिक थी. इसके कारण वह ग्राहक से पेटीएम का सक्सेसफुल मैसेज दिखाया तो वह उस पर ध्यान नहीं दे पाया. जब उसने पेटीएम अकाउंट चेक किया तो उसमें कुछ भी नहीं आया था और जब वह ग्राहक के दिए हुए दो नंबरों पर फोन कर रहा है तो एक बार उठाने के बाद दोनों नंबर बंद जा रहे हैं. काफी प्रयास करने के बाद भी ग्राहक से उसकी बात नहीं हो पाई. प्रिंस ग्राहक को जानता भी नहीं है. प्रिंस का कहना है कि वह ग्राहक ठग था जो उसे चूना लगा कर चला गया.

Intro:.Body:.Conclusion:.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.