ETV Bharat / state

हनुमान जी का मंदिर बना तो रुक गई लूटपाट

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में बने लुटेरिया हनुमान मंदिर की अलग ही खासियत है. यह मंदिर मथुरा वृंदावन रोड पर स्थित है. जब से यह मंदिर बना, रोड पर होने वाली लूटपाट की घटनाएं बंद हो गईं.

मथुरा वृंदावन रोड पर स्थित हनुमान मंदिर
मथुरा वृंदावन रोड पर स्थित हनुमान मंदिर
author img

By

Published : Jan 11, 2021, 2:30 PM IST

मथुराः जनपद मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर मथुरा वृंदावन रोड पर स्थित हनुमान मंदिर बहुत खास है. यह लुटेरिया हनुमान मंदिर के नाम से विख्यात है. दो दशक पूर्व इसी रोड पर शाम ढलते ही लूटपाट की वारदात शुरू हो जाती थीं. लूटपाट की वारदात को लेकर लोग भयभीत होने लगे. शाम 5 बजे के बाद इस रोड पर लोगों की आवाजाही बिल्कुल बंद हो जाती थी. बाद में यहां हनुमान मंदिर की स्थापना की गई. स्थापना के बाद लूटपाट की घटनाओं पर अंकुश लगा तो लोग इस मंदिर को लुटेरिया हनुमान के नाम से संबोधित करने लगे.

पुलिस के आगे चोर बेखौफ
दो दशक पूर्व मथुरा वृंदावन रोड पर लूटपाट की वारदातें पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बनी थीं. मथुरा से वृंदावन जाने वाले श्रद्धालुओं के साथ हर रोज लूटपाट की वारदातें दिन दोगनी-रात चौगुनी हो रही थीं. दिन ढलते ही इस रोड पर लूटपाट की घटनाएं पुलिस प्रशासन के लिए सिरदर्द बन गई थीं.
हनुमान मंदिर की स्थापना
मथुरा वृंदावन रोड पर लूटपाट की वारदात को लेकर स्थानीय लोग भी भयभीत होने लगे. साधु संतों के आग्रह पर स्थानीय लोगों ने तिराहे पर हनुमान मंदिर की स्थापना की.
लुटेरिया हनुमान के नाम से विख्यात मंदिर
वृंदावन तिराहे पर हनुमान मंदिर की स्थापना होने के बाद लूटपाट की घटनाओं में अंकुश लगने लगा. स्थानीय लोगों ने भी हनुमान मंदिर लुटेरिया हनुमान मंदिर के नाम से विख्यात होने लगा. प्रत्येक शनिवार व मंगलवार को सैकड़ों की संख्या में भक्तगण हनुमान जी के दर्शन करने के साथ ही सभी मनोकामनाएं पूर्ण होने का आशीर्वाद लेते हैं.

वृंदावन के द्वारपाल
मथुरा से वृंदावन जाते समय तिराहा पर प्राचीन मंदिर लुटेरिया हनुमान मंदिर बना हुआ है. लुटेरिया हनुमान मंदिर को वृंदावन के द्वारपाल के नाम से जाना जाता है. बुजुर्ग दुकानदार मानिकचंद ने बताया कई दशकों पूर्व इस रोड पर लूटपाट की घटनाएं हर रोज बढ़ रही थीं. हनुमान मंदिर की स्थापना होने के बाद इस रोड पर लूटपाट की घटनाएं बंद हो गईं. वहीं, टेंपो चालक संजू ने बताया लुटेरिया हनुमान मंदिर परिसर में सप्ताह में मंगलवार व शनिवार को सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु हनुमान जी के दर्शन करने के लिए आते हैं.

मथुराः जनपद मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर मथुरा वृंदावन रोड पर स्थित हनुमान मंदिर बहुत खास है. यह लुटेरिया हनुमान मंदिर के नाम से विख्यात है. दो दशक पूर्व इसी रोड पर शाम ढलते ही लूटपाट की वारदात शुरू हो जाती थीं. लूटपाट की वारदात को लेकर लोग भयभीत होने लगे. शाम 5 बजे के बाद इस रोड पर लोगों की आवाजाही बिल्कुल बंद हो जाती थी. बाद में यहां हनुमान मंदिर की स्थापना की गई. स्थापना के बाद लूटपाट की घटनाओं पर अंकुश लगा तो लोग इस मंदिर को लुटेरिया हनुमान के नाम से संबोधित करने लगे.

पुलिस के आगे चोर बेखौफ
दो दशक पूर्व मथुरा वृंदावन रोड पर लूटपाट की वारदातें पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बनी थीं. मथुरा से वृंदावन जाने वाले श्रद्धालुओं के साथ हर रोज लूटपाट की वारदातें दिन दोगनी-रात चौगुनी हो रही थीं. दिन ढलते ही इस रोड पर लूटपाट की घटनाएं पुलिस प्रशासन के लिए सिरदर्द बन गई थीं.
हनुमान मंदिर की स्थापना
मथुरा वृंदावन रोड पर लूटपाट की वारदात को लेकर स्थानीय लोग भी भयभीत होने लगे. साधु संतों के आग्रह पर स्थानीय लोगों ने तिराहे पर हनुमान मंदिर की स्थापना की.
लुटेरिया हनुमान के नाम से विख्यात मंदिर
वृंदावन तिराहे पर हनुमान मंदिर की स्थापना होने के बाद लूटपाट की घटनाओं में अंकुश लगने लगा. स्थानीय लोगों ने भी हनुमान मंदिर लुटेरिया हनुमान मंदिर के नाम से विख्यात होने लगा. प्रत्येक शनिवार व मंगलवार को सैकड़ों की संख्या में भक्तगण हनुमान जी के दर्शन करने के साथ ही सभी मनोकामनाएं पूर्ण होने का आशीर्वाद लेते हैं.

वृंदावन के द्वारपाल
मथुरा से वृंदावन जाते समय तिराहा पर प्राचीन मंदिर लुटेरिया हनुमान मंदिर बना हुआ है. लुटेरिया हनुमान मंदिर को वृंदावन के द्वारपाल के नाम से जाना जाता है. बुजुर्ग दुकानदार मानिकचंद ने बताया कई दशकों पूर्व इस रोड पर लूटपाट की घटनाएं हर रोज बढ़ रही थीं. हनुमान मंदिर की स्थापना होने के बाद इस रोड पर लूटपाट की घटनाएं बंद हो गईं. वहीं, टेंपो चालक संजू ने बताया लुटेरिया हनुमान मंदिर परिसर में सप्ताह में मंगलवार व शनिवार को सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु हनुमान जी के दर्शन करने के लिए आते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.