मथुराः जनपद मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर मथुरा वृंदावन रोड पर स्थित हनुमान मंदिर बहुत खास है. यह लुटेरिया हनुमान मंदिर के नाम से विख्यात है. दो दशक पूर्व इसी रोड पर शाम ढलते ही लूटपाट की वारदात शुरू हो जाती थीं. लूटपाट की वारदात को लेकर लोग भयभीत होने लगे. शाम 5 बजे के बाद इस रोड पर लोगों की आवाजाही बिल्कुल बंद हो जाती थी. बाद में यहां हनुमान मंदिर की स्थापना की गई. स्थापना के बाद लूटपाट की घटनाओं पर अंकुश लगा तो लोग इस मंदिर को लुटेरिया हनुमान के नाम से संबोधित करने लगे.
वृंदावन के द्वारपाल
मथुरा से वृंदावन जाते समय तिराहा पर प्राचीन मंदिर लुटेरिया हनुमान मंदिर बना हुआ है. लुटेरिया हनुमान मंदिर को वृंदावन के द्वारपाल के नाम से जाना जाता है. बुजुर्ग दुकानदार मानिकचंद ने बताया कई दशकों पूर्व इस रोड पर लूटपाट की घटनाएं हर रोज बढ़ रही थीं. हनुमान मंदिर की स्थापना होने के बाद इस रोड पर लूटपाट की घटनाएं बंद हो गईं. वहीं, टेंपो चालक संजू ने बताया लुटेरिया हनुमान मंदिर परिसर में सप्ताह में मंगलवार व शनिवार को सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु हनुमान जी के दर्शन करने के लिए आते हैं.