मथुरा: जनपद के वृंदावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत केसी घाट पर दो दोस्त डूब गए. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से युवकों के शव को यमुना से निकालने का काफी प्रयास किया. घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद एक ही शव मिला. जबकि दूसरे युवक का शव यमुना से बरामद नहीं हो पाया.
दरअसल, जनपद के हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत पाली खेड़ा नगला भोजपुर निवासी शंकर(18) अपने पड़ोसी गौरी (17) के साथ वृंदावन मजदूरी करने के लिए आए था. शुक्रवार दोपहर लगभग 3:00 बजे दोनों यमुना किनारे केसी घाट के पास स्नान करने के लिए पहुंच गए. नहाते समय अचानक दोनों गहरे पानी में डूब गए. आसपास के लोगों को यमुना किनारे युवकों के कपड़े पड़े होनों पर पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों की तलाश यमुना में शुरू कर दी.
वहीं, सूचना मिलने पर परिजन भी केसी घाट पर पहुंच गए. देर रात तक पुलिस गोताखोरों की मदद से दोनों युवकों की तलाश करती रही, लेकिन किसी का भी शव बरामद नहीं हो पाया. शनिवार को एक बार फिर से पुलिस ने गोताखोरों के साथ सर्च अभियान शुरू किया. काफी मशक्कत के बाद पानी गांव पुल के पास से एक युवक का शव बरामद हुआ. जिसकी पहचान परिजनों ने शंकर के रूप में की. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. पुलिस ने गोताखोरों की मदद से दूसरे युवक की तलाश शुरू कर दी है.
यह भी पढे़ं: महराजगंज में मां-बेटी और दो सगी बहनों की पोखरे में डूबने से मौत