मथुरा: वृंदावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत तारस मंदिर इलाका क्षेत्र में शनिवार शाम को उस समय चीख पुकार मच गई. जब एक अनियंत्रित स्कूल बस ने सड़क पार कर रहे 3 साल के मासूम बच्चे को रौंद दिया. जिसके चलते मौके पर ही मासूम की मौत हो गई. परिजनों के साथ ही स्थानीय लोगों ने मासूम के शव को सड़क पर रखकर हंगामा करना शुरू कर दिया. घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने गुस्साए परिजनों को समझा बुझाकर कर शांत कराया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के सागर के रहने वाले प्रशांत कुमार अपनी पत्नी और 3 साल के बेटे सोमेश कुमार के साथ 7 दिन पहले तरास मंदिर क्षेत्र इलाके में अपनी ससुराल आए थे. शनिवार शाम को सोमेश घर के सामने सड़क पर रास्ता पार कर रहा था. इसी दौरान वृंदावन पब्लिक स्कूल की बस अनियंत्रित होते हुए बच्चे को रौंदते हुए निकल गई. जिसके चलते मौके पर ही बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई.
हादसे के बाद चालक बच्चों सहित बस छोड़कर फरार हो गया. हादसे से गुस्साए स्थानीय लोगों और परिजनों ने बच्चे के शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया और हंगामा काटना शुरू कर दिया. हंगामा बढ़ता देख पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और गुस्साए परिजनों को समझाने का प्रयास करने लगी. काफी देर के बाद कार्रवाई के आश्वासन पर परिजन शांत हुए. इसके पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू की.
यह भी पढ़ें: दोहरे हत्याकांड में जेल में बंद पूर्व सपा एमएलसी के भाई का करोड़ों का घर सीज, पुलिस ने कराई मुनादी
यह भी पढ़ें: बस कंडक्टर और चालक पर हमले के बाद जिहादी वीडियो बनाने वाला इंजीनियरिंग छात्र सस्पेंड, एटीएस भी कर रही जांच