ETV Bharat / state

एक बोरी गेहूं के लिए जानी दुश्मन बना बेटा, पिता को मार दी गोली - नगला गिरधर गांव

मथुरा से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है. एक बेटे ने अपने पिता को गोली (Father shot for wheat) मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. पिता का इलाज मेडिकल में चल रहा है.

Etv Bharat
जानी दुश्मन बना बेटा
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 13, 2023, 4:51 PM IST

एसपी देहात त्रिगुण बिसेन ने दी जानकारी

मथुरा: जनपद के बलदेव थाना क्षेत्र के एक गांव से एक चौंकाने वाला मामला प्रकाश में आया है. यहां एक बोरी गेहूं मांगने पर बेटे ने अपने पिता को गोली मार दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल पिता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

बलदेव थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगला गिरधर के रहने वाले महावीर गृह क्लेश के चलते पत्नी के साथ छोटे बेटे राकेश के साथ रहते हैं. गुरुवार की शाम वह अपने बड़े बेटे हरिओम के पास अपने हिस्से की एक बोरी गेहूं लेने के लिए गए थे. आरोप है कि हरिओम ने अपने पिता को एक गेहूं बोरी देने से मना कर दिया. इसी बात को लेकर पिता पुत्र दोनों में ही काफी कहासुनी हुई. इसके बाद हरिओम ने पिता को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

इसे भी पढ़े-हत्या के मामले में 49 साल बाद आया फैसला, 80 साल के बुजुर्ग को मिली उम्रकैद की सजा

एसपी देहात त्रिगुण बिसेन ने बताया कि बलदेव थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगला गिरधर गांव में एक बेटे द्वारा पिता को गोली मारने की जानकारी मिली है. बताया जा रहा है कि बेटा अपने बाप से अलग रहता था, और गेहूं के बंटवारे को लेकर उनका आपस में कोई विवाद हुआ. अभी तक किसी भी पक्ष ने तहरीर नहीं दी है. लेकिन, घायल का मेडिकल कर दिया गया है. मेडिकल में जो भी तथ्य आएंगे, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़े-कौशांबी में पल्लेदार की गोली मारकर हत्या, मां और बेटी भी हुई गंभीर रूप से घायल

एसपी देहात त्रिगुण बिसेन ने दी जानकारी

मथुरा: जनपद के बलदेव थाना क्षेत्र के एक गांव से एक चौंकाने वाला मामला प्रकाश में आया है. यहां एक बोरी गेहूं मांगने पर बेटे ने अपने पिता को गोली मार दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल पिता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

बलदेव थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगला गिरधर के रहने वाले महावीर गृह क्लेश के चलते पत्नी के साथ छोटे बेटे राकेश के साथ रहते हैं. गुरुवार की शाम वह अपने बड़े बेटे हरिओम के पास अपने हिस्से की एक बोरी गेहूं लेने के लिए गए थे. आरोप है कि हरिओम ने अपने पिता को एक गेहूं बोरी देने से मना कर दिया. इसी बात को लेकर पिता पुत्र दोनों में ही काफी कहासुनी हुई. इसके बाद हरिओम ने पिता को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

इसे भी पढ़े-हत्या के मामले में 49 साल बाद आया फैसला, 80 साल के बुजुर्ग को मिली उम्रकैद की सजा

एसपी देहात त्रिगुण बिसेन ने बताया कि बलदेव थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगला गिरधर गांव में एक बेटे द्वारा पिता को गोली मारने की जानकारी मिली है. बताया जा रहा है कि बेटा अपने बाप से अलग रहता था, और गेहूं के बंटवारे को लेकर उनका आपस में कोई विवाद हुआ. अभी तक किसी भी पक्ष ने तहरीर नहीं दी है. लेकिन, घायल का मेडिकल कर दिया गया है. मेडिकल में जो भी तथ्य आएंगे, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़े-कौशांबी में पल्लेदार की गोली मारकर हत्या, मां और बेटी भी हुई गंभीर रूप से घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.