मथुरा में 50 हजार के इनामी बदमाश की पुलिस से मुठभेड़, पैर में लगी गोली - मथुरा में बाइक चोर गिरफ्तार
मथुरा पुलिस की इनामी बदमाश से मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में पैर में गोली लगने के बाद पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Sep 17, 2023, 4:13 PM IST
मथुरा: जनपद में दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में पुलिस ने बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया. पुलिस ने जैंत कोतवाली क्षेत्र में मुठभेड़ के बाद पैर में गोली लगने के बाद शातिर इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया. वहीं, नगर कोतवाली में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने 2 वाहन चोरों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. तीनों बदमाशों पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
50 हजार का था इनामी
जैंत कोतवाली क्षेत्र इलाके के चामुंडा देवी मंदिर के पास पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक बदमाश रामवीर मौजूद है. पुलिस की घेराबंदी देख बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने से बदमाश घायल होकर गिर पड़ा. इसके बाद पुलिस ने बदमाश को इलाज के लिए मथुरा जिला अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस के अनुसार बदमाश पर 18 मुकदमे दर्ज हैं. इसके अलावा जैंत इलाके में 26 अगस्त को दिनदहाड़े एक 6 वर्षीय बच्चे का बाइक सवार बदमाशों ने अपहरण कर लिया गया था. बच्चे के अपहरण की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की थी. इसके बाद बदमाश बच्चे को छोड़कर फरार हो गए थे. इस मामले में पुलिस 2 बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. जबकि फरार रामवीर पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया गया था.
बाइक चोरी गिरोह के आरोपी गिरफ्तार
नगर कोतवाली क्षेत्र माल गोदाम रोड रेलवे लाइन के पास पुलिस को सूचना मिली कि चोरी की बाइक बेचने वाले गिरोह के 2 आरोपी बाइक से साथ मौजूद हैं. पुलिस और स्वाट टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की पूछताछ में बदमाशों ने अपना नाम गौरव और अनूप बताया है. पुलिस ने चोरों के पास से चोरी की 4 बाइकें बरामद की हैं. इसके साथ ही दोनों बदमाशों पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
एसपी सिटी ने बताया
एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया 26 अगस्त को 6 वर्षीय बच्चे का बाइक सवार बदमाशों ने अपहरण कर लिया गया था. कुछ घंटे बाद ही पुलिस ने बच्चे को सुरक्षित बरामद कर लिया था. साथ ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की थी. इस घटना का मास्टरमाइंड रामवीर फरार चल रहा था. पुलिस ने रामवीर को गिरफ्तार की कानूनी कार्रवाई की है.
यह भी पढ़ें- फाइनेंस कर्मचारी से तमंचे के बल पर हुई थी लूट, पुलिस एनकाउंटर में एक बदमाश गिरफ्तार