ETV Bharat / state

युवक का ताऊ की बहू से था अवैध संबंध, परिजनों ने हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंका - mathura sonu murder case

मथुरा में गुमशुदा युवक की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया. युवक की हत्या उसके परिजनों ने की थी और शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया था.

सीओ अभिषेक तिवारी ने बताया
सीओ अभिषेक तिवारी ने बताया
author img

By

Published : Jul 17, 2023, 7:46 PM IST

सीओ अभिषेक तिवारी ने बताया.

मथुरा: कोतवाली नगर पुलिस द्वारा गुमशुदा युवक की हत्या का खुलासा कर 2 लोगों को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही हत्या में प्रयुक्त बाइक और मृतक का बैग, कपड़े और मोबाइल फोन की राख को भी बरामद कर लिया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर कानूनी कार्रवाई की है.


नगर सीओ अभिषेक तिवारी ने बताया कि 1 जुलाई को बहादुरपुर इगलस निवासी सोनू अपने घर से निकला था. इसके बाद वह अपने घर वापस नहीं लौटा. काफी खोजबीन के बाद सोनू के परिजनों को सूचना मिली कि वह मथुरा के नए बस स्टैंड पर अपने एक मित्र से मिला था. इसके बाद परिजनों ने थाना कोतवाली पुलिस में युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस की जांच में सामने आया कि सोनू की हत्या कर दी गई है. नगर सीओ ने बताया कि आरोपियों ने सोनू की हत्या करने के बाद उसकी बाइक, कपड़े, मोबाइल फोन और बैग को जलाकर नष्ट कर दिया था. साथ ही उसके शव को हादसा दिखाने के लिए रेलवे ट्रैक पर रख दिया गया था.

नगर सीओ अभिषेक तिवारी ने बताया कि परिजनों द्वारा शव की शिनाख्त किया गया था. सीओ ने बताया कि सोनू का अपने ताऊ की बहू से अवैध संबंध था. इस बात से नाराज उसके चाचा किशन सिंह, ताऊ का लड़का विजयपाल और नवाब सिंह ने मिलकर उसकी हत्या कर दी. हत्या करने के बाद हत्या में प्रयुक्त सामान को छिपाने के लिए उसके कपड़े, बैग और मोबाइल फोन के साथ जला दिया. पुलिस ने इस हत्याकांड में किशन सिंह और नवाब सिंह को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं.



यह भी पढे़ें- शराब पीने को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई की ईंट और चाकू से हमला कर उतारा मौत के घाट

यह भी पढे़ें- दबंग पड़ोसी ने किया किशोरी का अपहरण, पिता ने पीएम मोदी और सीएम योगी से लगाई न्याय की गुहार

सीओ अभिषेक तिवारी ने बताया.

मथुरा: कोतवाली नगर पुलिस द्वारा गुमशुदा युवक की हत्या का खुलासा कर 2 लोगों को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही हत्या में प्रयुक्त बाइक और मृतक का बैग, कपड़े और मोबाइल फोन की राख को भी बरामद कर लिया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर कानूनी कार्रवाई की है.


नगर सीओ अभिषेक तिवारी ने बताया कि 1 जुलाई को बहादुरपुर इगलस निवासी सोनू अपने घर से निकला था. इसके बाद वह अपने घर वापस नहीं लौटा. काफी खोजबीन के बाद सोनू के परिजनों को सूचना मिली कि वह मथुरा के नए बस स्टैंड पर अपने एक मित्र से मिला था. इसके बाद परिजनों ने थाना कोतवाली पुलिस में युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस की जांच में सामने आया कि सोनू की हत्या कर दी गई है. नगर सीओ ने बताया कि आरोपियों ने सोनू की हत्या करने के बाद उसकी बाइक, कपड़े, मोबाइल फोन और बैग को जलाकर नष्ट कर दिया था. साथ ही उसके शव को हादसा दिखाने के लिए रेलवे ट्रैक पर रख दिया गया था.

नगर सीओ अभिषेक तिवारी ने बताया कि परिजनों द्वारा शव की शिनाख्त किया गया था. सीओ ने बताया कि सोनू का अपने ताऊ की बहू से अवैध संबंध था. इस बात से नाराज उसके चाचा किशन सिंह, ताऊ का लड़का विजयपाल और नवाब सिंह ने मिलकर उसकी हत्या कर दी. हत्या करने के बाद हत्या में प्रयुक्त सामान को छिपाने के लिए उसके कपड़े, बैग और मोबाइल फोन के साथ जला दिया. पुलिस ने इस हत्याकांड में किशन सिंह और नवाब सिंह को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं.



यह भी पढे़ें- शराब पीने को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई की ईंट और चाकू से हमला कर उतारा मौत के घाट

यह भी पढे़ें- दबंग पड़ोसी ने किया किशोरी का अपहरण, पिता ने पीएम मोदी और सीएम योगी से लगाई न्याय की गुहार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.