ETV Bharat / state

बीच सड़क पर ससुर की चप्पलों से पिटाई, वीडियो वायरल - मथुरा में दहेज प्रताड़ना

मथुरा में दहेज प्रताड़ना से परेशान होकर एक महिला ने बीच सड़क अपने ससुर की पिटाई कर दी. महिला का आरोप है कि शादी के बाद से उसका पति और उसके ससुराल दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे.

मथुरा में ससुर की चप्पलों से पिटाई
मथुरा में ससुर की चप्पलों से पिटाई
author img

By

Published : Jul 23, 2023, 2:02 PM IST

घटना का वायरल वीडियो.

मथुराः जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में दो महिलाएं एक शख्स की चप्पलों से पिटाई करते हुए नजर आ रही हैं. वीडियो मथुरा के कचहरी क्षेत्र का बताया जा रहा है. जहां न्यायालय के गेट नंबर 3 के आगे एक महिला अपनी बहन के साथ मिलकर अपने ही ससुर की पिटाई कर रही है. आरोप है कि उनका दहेज प्रताड़ना को लेकर पति और ससुराली जनों से विवाद चल रहा है. शनिवार को महिला मामले में शिकायत लेकर एसपी कार्यालय पहुंची थी.

दरअसल, जमुनापार थाना क्षेत्र के गोमती विहार कॉलोनी की रहने वाली पिंकी की शादी क्षेत्र के ही रामनगर में हुई थी. 22 फरवरी 2023 को जितेंद्र पाठक के साथ उसने सात फेरे लिए थे. जितेंद्र फिलहाल अहमदाबाद में एक प्राइवेट कंपनी में इंजीनियर के पद पर कार्यरत है. पिंकी का आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले और उसके पति ने दहेज की खातिर उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. पिंकी ने बताया कि शनिवार को वह रोते-बिलखते एसएसपी कार्यालय पहुंची, जहां वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से उसने अपने ससुरालीजन और पति के खिलाफ शिकायत कर कार्रवाई की मांग की. इस दौरान उसका ससुर उसे रोकने के लिए पहुंच गया. बता दें कि इसी दौरान न्यायालय के गेट नंबर 3 के बाहर पिंकी ने अपनी बहन के साथ मिलकर ससुर की चप्पलों से पिटाई कर दी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

वहीं, ससुराल पक्ष का कहना है कि पिंकी अपने परिजनों के साथ मिलकर कई दफा उनके साथ और अपने पति के साथ मारपीट कर चुकी है. वह शादी के कुछ समय बाद से ही लड़ाई-झगड़े करने शुरू कर दिए थे. वह जब अपने पति के साथ अहमदाबाद गई थी तो वह उसे नींद की गोलियां देती थी और कई दफा उस पर जानलेवा हमला भी कर चुकी है. बावजूद इसके उसने उल्टा दहेज प्रथा का केस लगा रखा है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. लेकिन, पिंकी को जहां भी मौका मिलता है, वह अचानक से कहीं भी हमला कर देती है.

ये भी पढ़ेंः बुर्का पहनकर प्रेमिका से मिलने पहुंचा युवक, बदमाश होने के शक में ग्रामीणों ने धुना

घटना का वायरल वीडियो.

मथुराः जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में दो महिलाएं एक शख्स की चप्पलों से पिटाई करते हुए नजर आ रही हैं. वीडियो मथुरा के कचहरी क्षेत्र का बताया जा रहा है. जहां न्यायालय के गेट नंबर 3 के आगे एक महिला अपनी बहन के साथ मिलकर अपने ही ससुर की पिटाई कर रही है. आरोप है कि उनका दहेज प्रताड़ना को लेकर पति और ससुराली जनों से विवाद चल रहा है. शनिवार को महिला मामले में शिकायत लेकर एसपी कार्यालय पहुंची थी.

दरअसल, जमुनापार थाना क्षेत्र के गोमती विहार कॉलोनी की रहने वाली पिंकी की शादी क्षेत्र के ही रामनगर में हुई थी. 22 फरवरी 2023 को जितेंद्र पाठक के साथ उसने सात फेरे लिए थे. जितेंद्र फिलहाल अहमदाबाद में एक प्राइवेट कंपनी में इंजीनियर के पद पर कार्यरत है. पिंकी का आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले और उसके पति ने दहेज की खातिर उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. पिंकी ने बताया कि शनिवार को वह रोते-बिलखते एसएसपी कार्यालय पहुंची, जहां वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से उसने अपने ससुरालीजन और पति के खिलाफ शिकायत कर कार्रवाई की मांग की. इस दौरान उसका ससुर उसे रोकने के लिए पहुंच गया. बता दें कि इसी दौरान न्यायालय के गेट नंबर 3 के बाहर पिंकी ने अपनी बहन के साथ मिलकर ससुर की चप्पलों से पिटाई कर दी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

वहीं, ससुराल पक्ष का कहना है कि पिंकी अपने परिजनों के साथ मिलकर कई दफा उनके साथ और अपने पति के साथ मारपीट कर चुकी है. वह शादी के कुछ समय बाद से ही लड़ाई-झगड़े करने शुरू कर दिए थे. वह जब अपने पति के साथ अहमदाबाद गई थी तो वह उसे नींद की गोलियां देती थी और कई दफा उस पर जानलेवा हमला भी कर चुकी है. बावजूद इसके उसने उल्टा दहेज प्रथा का केस लगा रखा है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. लेकिन, पिंकी को जहां भी मौका मिलता है, वह अचानक से कहीं भी हमला कर देती है.

ये भी पढ़ेंः बुर्का पहनकर प्रेमिका से मिलने पहुंचा युवक, बदमाश होने के शक में ग्रामीणों ने धुना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.