मथुरा: जनपद के नौहझील थाना क्षेत्र के कटेलिया गांव में खेत पर सो रहे किसान की पत्थरों से कुचल कर हत्या कर दी गई. मंगलवार सुबह जब परिजनों ने किसान का खून से लथपथ शव देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है.
सोमवार की रात कटेलिया गांव निवासी प्रेमपाल शर्मा (45) अपने खेत पर सो रहा था. इस दौरान प्रेमपाल की किसी ने पत्थरों से कुचल कर हत्या कर दी. मंगलवार की सुबह परिजनों ने किसान प्रेमपाल शर्मा उर्फ बबलू पुत्र भगवान सहाय का रक्तरंजित शव देखा. इसके बाद आनन-फानन में परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. वहीं, प्रेमपाल के परिजनों का कहना है कि गांव के ही रहने वाले मन्नू उर्फ मनोज से ट्यूबवेल के पानी के पाइप की चोरी को लेकर 2 दिन पहले विवाद हुआ था. जिसको लेकर मनोज रंजिश मान रहा था. इसी को लेकर मौका पाकर उसने प्रेमपाल की पत्थरों से कुचल कर हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस ने पीड़ित परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर पू मामले की जांच शुरू कर दी है.
मामले में एसपी देहात त्रिगुण बिसेन ने बताया कि नौहझील थाना क्षेत्र के अंतर्गत बाजना चौकी क्षेत्र के अंतर्गत कटेलिया गांव है. वहां पर एक व्यक्ति रात में अपने ट्यूबवेल पर सो रहा था, रात में उसकी हत्या हो गई थी. मौके पर जाकर पूछताछ की गई तो पता चला कि उसका गांव के ही एक अन्य व्यक्ति से विवाद हुआ था. परिजनों ने उसी व्यक्ति पर हत्या करने का आरोप लगाया है. इस संबंध में तत्काल रिपोर्ट दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है. कुछ दिन पूर्व जिस दिन दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ था. तब दोनों पक्षों में से कोई भी पुलिस के पास नहीं आया था. इसलिए उस दिन कोई कार्रवाई नहीं हो सकी थी. अभी फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है, प्रयास किए जा रहे हैं. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी. हत्या पत्थरों से कुचलकर की गई है.
यह भी पढ़ें:ईंट से कूचकर किसान की हत्या, छानबीन में जुटी पुलिस