ETV Bharat / state

घर के नौकर ही निकले आस्तीन के सांपः ड्राइवर के साथ मिलकर की थी कारोबारी के घर लूट और हत्या

मथुरा(Businessman house looted in Mathura) पुलिस ने कारोबारी के घर हुई लूट और हत्या का खुलासा कर (Robbery at businessman house revealed)दिया है. मुठभेड़ में पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार(driver looted in businessman house) कर लिया है. वहीं, दूसरे आरोपी की तलाश पुलिस कर रही है.

घर के नौकर ही निकले आस्तीन का सांप
घर के नौकर ही निकले आस्तीन का सांप
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 11, 2023, 8:41 PM IST

मथुरा में कारोबारी के घर ड्राइवर ने रची थी लूट की साजिश

मथुरा: जनपद के हाईवे थाना क्षेत्र की गुरु कृपा कॉलोनी में कारोबारी के घर में हुई लूट व हत्या की घटना का पुलिस ने खुलासा किया है. कारोबारी के घर उसके ही ड्राइवर ने अपने साथी के साथ मिलकर लूट की थी. जिसे पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है. जिसके पास से अवैध असलहा और कारतूस बरामद हुआ है.

गौरतलब है 3 नवंबर 2023 की रात मुकुट कारोबारी कृष्ण अग्रवाल और उनकी पत्नी कल्पना अग्रवाल के साथ लूट के दौरान अज्ञात बदमाशों ने मारपीट की थी. जिसमें कारोबारी और उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए थे. वहीं, बदमाश कीमती सामान और लाखों रुपए कैश लेकर रफू चक्कर हो गए थे. उपचार के दौरान कारोबारी की पत्नी की मौत हो गई थी. शनिवार को पुलिस ने पूरी घटना का खुलासा करते हुए हत्या और लूट में शामिल कारोबारी के ड्राइवर मोहसीन खान को गिरफ्तार किया है. वहीं, अन्य फरार हत्यारोपी फारुख की पुलिस तलाश कर रही है.

ड्राइवर ने साथी के साथ मिलकर रची थी साजिश: गोविंद नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत डीग गेट का रहने वाला मोहसीन खान कारोबारी कृष्ण अग्रवाल के घर पर ड्राइवर का काम करता था. उसका दोस्त फारुख भी पहले कारोबारी के यहां वृंदावन में स्थित कारोबारी की मुकुट की दुकान में ऑर्डर लेने और मुकुट सप्लाई करने का काम करता था. फारुख ने ही मोहसीन को सेठ कृष्ण अग्रवाल के यहां नौकरी पर रखवाया था. दोनों सेठ कृष्ण अग्रवाल के घर और दुकान की सारी गतिविधियों की जानकारी रखते थे.

बेटा-बहू के घूमने पर रची साजिश: पुलिस पूछताछ में आरोपी ड्राइवर मोहसीन ने बताया कि एक महीने पहले दोनों कारोबारी के घर में लूट की योजना बना चुके थे. 2 नवंबर को जब मोहसीन को यह पता चला कि सेठ का बेटा गोविंद, बहू और नाती घूमने के लिए बनारस जा रहे हैं. तो उसने यह बात अपने दोस्त फारुख को बताई. इसके बाद दोनों मौका मिलने पर योजना के अनुसार मिले और 3 नवंबर की रात दोनों एक बड़ा स्क्रू, पाना, रिंच, हाथ के ग्लव्स, मास्क और केबल काटने वाला प्लास लेकर तैयार हो गए. इसके बाद ड्राइवर मोहसीन को फारुख को कारोबारी की गाड़ी में ही छुपा लिया और फिर मोहसीन वृंदावन से कारोबारी कृष्ण अग्रवाल को लेकर घर आया. लेकिन, कारोबारी को जरा भी भनक नहीं लगी कि फारुख गाड़ी में ही छुपा बैठा है.


लूट से पहले ड्राइवर ने साथी को छुपाया कार: वहीं, कारोबारी जब अपने मकान के अंदर चला गया तो ड्राइवर मोहसीन ने फारुख को कार की चाबी दे दी और वहां से निकल गया. इस दौरान फारुख ने मकान की चाबी से मेन गेट को खोला और वह कारोबारी के कमरे में जाकर बेड के पास पहुंच गया. आवाज सुनकर कारोबारी कृष्ण अग्रवाल जाग गए. जिसपर फारुख ने अपने हाथ में लिए बड़े स्क्रू से कारोबारी के सिर पर लगातार कई वार किए. जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गए. इसी बीच कारोबारी की पत्नी भी मौके पर पहुंच गई और विरोध करने लगी.

सबूत मिटाने के लिए सीसीटीवी की डीवीआर निकाली: तभी फारुख ने जान से मारने की नीयत से उन पर स्क्रू से कारोबारी की पत्नी के सिर पर भी कई वार कर दिए. जिससे वह भी लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ी. पति-पत्नी को मरा हुआ समझकर मोहसिन और फारुख दोनों ने मिलकर अलमारी से नकदी, सोने-चांदी के जेवरात को थैली में भर लिया. वहीं, पहचान छुपाने और सबूत मिटाने के लिए सीसीटीवी की डीवीआर निकाल ली और मौके से फरार हो गए. इसके बाद अगलने दिन सुबह रोज की तरह ड्राइवर मोहसिन कारोबारी के घर अपने काम पर पहुंच गया.

यह भी पढे़ं: मथुरा में व्यापारी के घर बदमाशों का धावा, पत्नी की पीट-पीटकर हत्या, सोना-चांदी और लाखों रुपये लूट ले गए

यह भी पढ़ें: Mathura crime news: 22 साल से फरार बदमाश परिजनों से मिलने पहुंचा घर, पुलिस ने धर दबोचा

मथुरा में कारोबारी के घर ड्राइवर ने रची थी लूट की साजिश

मथुरा: जनपद के हाईवे थाना क्षेत्र की गुरु कृपा कॉलोनी में कारोबारी के घर में हुई लूट व हत्या की घटना का पुलिस ने खुलासा किया है. कारोबारी के घर उसके ही ड्राइवर ने अपने साथी के साथ मिलकर लूट की थी. जिसे पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है. जिसके पास से अवैध असलहा और कारतूस बरामद हुआ है.

गौरतलब है 3 नवंबर 2023 की रात मुकुट कारोबारी कृष्ण अग्रवाल और उनकी पत्नी कल्पना अग्रवाल के साथ लूट के दौरान अज्ञात बदमाशों ने मारपीट की थी. जिसमें कारोबारी और उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए थे. वहीं, बदमाश कीमती सामान और लाखों रुपए कैश लेकर रफू चक्कर हो गए थे. उपचार के दौरान कारोबारी की पत्नी की मौत हो गई थी. शनिवार को पुलिस ने पूरी घटना का खुलासा करते हुए हत्या और लूट में शामिल कारोबारी के ड्राइवर मोहसीन खान को गिरफ्तार किया है. वहीं, अन्य फरार हत्यारोपी फारुख की पुलिस तलाश कर रही है.

ड्राइवर ने साथी के साथ मिलकर रची थी साजिश: गोविंद नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत डीग गेट का रहने वाला मोहसीन खान कारोबारी कृष्ण अग्रवाल के घर पर ड्राइवर का काम करता था. उसका दोस्त फारुख भी पहले कारोबारी के यहां वृंदावन में स्थित कारोबारी की मुकुट की दुकान में ऑर्डर लेने और मुकुट सप्लाई करने का काम करता था. फारुख ने ही मोहसीन को सेठ कृष्ण अग्रवाल के यहां नौकरी पर रखवाया था. दोनों सेठ कृष्ण अग्रवाल के घर और दुकान की सारी गतिविधियों की जानकारी रखते थे.

बेटा-बहू के घूमने पर रची साजिश: पुलिस पूछताछ में आरोपी ड्राइवर मोहसीन ने बताया कि एक महीने पहले दोनों कारोबारी के घर में लूट की योजना बना चुके थे. 2 नवंबर को जब मोहसीन को यह पता चला कि सेठ का बेटा गोविंद, बहू और नाती घूमने के लिए बनारस जा रहे हैं. तो उसने यह बात अपने दोस्त फारुख को बताई. इसके बाद दोनों मौका मिलने पर योजना के अनुसार मिले और 3 नवंबर की रात दोनों एक बड़ा स्क्रू, पाना, रिंच, हाथ के ग्लव्स, मास्क और केबल काटने वाला प्लास लेकर तैयार हो गए. इसके बाद ड्राइवर मोहसीन को फारुख को कारोबारी की गाड़ी में ही छुपा लिया और फिर मोहसीन वृंदावन से कारोबारी कृष्ण अग्रवाल को लेकर घर आया. लेकिन, कारोबारी को जरा भी भनक नहीं लगी कि फारुख गाड़ी में ही छुपा बैठा है.


लूट से पहले ड्राइवर ने साथी को छुपाया कार: वहीं, कारोबारी जब अपने मकान के अंदर चला गया तो ड्राइवर मोहसीन ने फारुख को कार की चाबी दे दी और वहां से निकल गया. इस दौरान फारुख ने मकान की चाबी से मेन गेट को खोला और वह कारोबारी के कमरे में जाकर बेड के पास पहुंच गया. आवाज सुनकर कारोबारी कृष्ण अग्रवाल जाग गए. जिसपर फारुख ने अपने हाथ में लिए बड़े स्क्रू से कारोबारी के सिर पर लगातार कई वार किए. जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गए. इसी बीच कारोबारी की पत्नी भी मौके पर पहुंच गई और विरोध करने लगी.

सबूत मिटाने के लिए सीसीटीवी की डीवीआर निकाली: तभी फारुख ने जान से मारने की नीयत से उन पर स्क्रू से कारोबारी की पत्नी के सिर पर भी कई वार कर दिए. जिससे वह भी लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ी. पति-पत्नी को मरा हुआ समझकर मोहसिन और फारुख दोनों ने मिलकर अलमारी से नकदी, सोने-चांदी के जेवरात को थैली में भर लिया. वहीं, पहचान छुपाने और सबूत मिटाने के लिए सीसीटीवी की डीवीआर निकाल ली और मौके से फरार हो गए. इसके बाद अगलने दिन सुबह रोज की तरह ड्राइवर मोहसिन कारोबारी के घर अपने काम पर पहुंच गया.

यह भी पढे़ं: मथुरा में व्यापारी के घर बदमाशों का धावा, पत्नी की पीट-पीटकर हत्या, सोना-चांदी और लाखों रुपये लूट ले गए

यह भी पढ़ें: Mathura crime news: 22 साल से फरार बदमाश परिजनों से मिलने पहुंचा घर, पुलिस ने धर दबोचा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.