ETV Bharat / state

मथुरा: अस्पताल से भागा कोरोना का संदिग्ध मरीज, मचा हड़कंप

author img

By

Published : Mar 20, 2020, 8:15 AM IST

यूपी के मथुरा जिले में केडी अस्पताल से एक कोरोना संदिग्ध मरीज के भाग जाने से हड़कंप मच गया. हालांकि बाद में जब संदिग्ध को पता चला कि पुलिस उसकी तलाश कर रही है तो वह खुद ही अस्पताल पहुंच गया.

etv bharat
मथुरा जिला अस्पताल में भागा कोरोना संदिग्ध.मथुरा जिला अस्पताल में भागा कोरोना संदिग्ध.

मथुरा: हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत आनंद धाम कॉलोनी में 47 वर्षीय दीपक कुमार का घऱ है. दीपक 6 मार्च को मुंबई गया था और 11 मार्च को वापस मथुरा पहुंचा. जिस ट्रेन से वह आया था, उस ट्रेन में सामने वाली सीट पर एक विदेशी सफर कर रहा था. जब दीपक घर पहुंचा तो उसे खांसी की शिकायत हुई. शक होने पर वह उपचार के लिए छाता थाना क्षेत्र के केडी मेडिकल अस्पताल पहुंचा.

मरीज के अस्पताल से फरार होने से मचा हड़कंप.

केडी मेडिकल अस्पताल में डॉक्टरों ने दीपक को कोरोना संदिग्ध बताते हुए आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर लिया, जिसके बाद रैपिड रिस्पांस टीम ने उसके ब्लड आदि सैंपल ले लिए और जांच के लिए अलीगढ़ भेज दिए. टीम के जाने के बाद दीपक अस्पताल से भाग खड़ा हुआ.

दीपक के अस्पताल से भागने की जानकारी जैसे ही अस्पताल प्रबंधन को हुई तो हड़कंप मच गया. प्रबंधन ने तत्काल इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग के साथ पुलिस को दी. स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी प्रशासन को दी. वहीं जब उसे पता चला कि पुलिस उसका पीछा कर रही है तो वह खुद ही जिला अस्पताल पहुंच गया, जहां डॉक्टरों ने उसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर लिया.

ये भी पढ़ें: मथुरा: श्रद्धालु ने नशीली गोली खाकर किया आत्महत्या का प्रयास

मथुरा: हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत आनंद धाम कॉलोनी में 47 वर्षीय दीपक कुमार का घऱ है. दीपक 6 मार्च को मुंबई गया था और 11 मार्च को वापस मथुरा पहुंचा. जिस ट्रेन से वह आया था, उस ट्रेन में सामने वाली सीट पर एक विदेशी सफर कर रहा था. जब दीपक घर पहुंचा तो उसे खांसी की शिकायत हुई. शक होने पर वह उपचार के लिए छाता थाना क्षेत्र के केडी मेडिकल अस्पताल पहुंचा.

मरीज के अस्पताल से फरार होने से मचा हड़कंप.

केडी मेडिकल अस्पताल में डॉक्टरों ने दीपक को कोरोना संदिग्ध बताते हुए आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर लिया, जिसके बाद रैपिड रिस्पांस टीम ने उसके ब्लड आदि सैंपल ले लिए और जांच के लिए अलीगढ़ भेज दिए. टीम के जाने के बाद दीपक अस्पताल से भाग खड़ा हुआ.

दीपक के अस्पताल से भागने की जानकारी जैसे ही अस्पताल प्रबंधन को हुई तो हड़कंप मच गया. प्रबंधन ने तत्काल इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग के साथ पुलिस को दी. स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी प्रशासन को दी. वहीं जब उसे पता चला कि पुलिस उसका पीछा कर रही है तो वह खुद ही जिला अस्पताल पहुंच गया, जहां डॉक्टरों ने उसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर लिया.

ये भी पढ़ें: मथुरा: श्रद्धालु ने नशीली गोली खाकर किया आत्महत्या का प्रयास

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.