मथुरा: नोवल कोरोना वायरस ने अपनी दहशत पूरे विश्व के साथ-साथ भारत में भी बना रखी है. इसका असर कान्हा की नगरी मथुरा में भी साफ देखने को मिल रहा है. वृंदावन में स्थित प्राचीन इस्कॉन मंदिर को कोरोना वायरस की दहशत के चलते 31 मार्च तक मंदिर प्रबंधन द्वारा बंद रखने का निर्णय लिया गया है.
स्थिति खराब रहने पर आगे भी इस्कॉन मंदिर के बंद रहने की उम्मीद है. मंदिर में सिर्फ सेवायत अथवा पुजारी को प्रवेश दिया जाएगा. इस बीच ठाकुर जी की नियमित प्रक्रिया जारी रहेगी. इस दौरान किसी भी प्रकार से श्रद्धालु भक्त मंदिर में प्रवेश नहीं कर पाएंगे. इससे पहले इस्कॉन मंदिर प्रबंधन द्वारा 2 माह के लिए विदेशी श्रद्धालुओं की एंट्री पर रोक लगाई गई थी.
ये भी पढ़ें: श्रीकृष्ण जन्मभूमि में दिखा कोरोना का असर, श्रद्धालुओं की संख्या में 50 फीसद कमी