मथुरा: बलदेव थाना क्षेत्र के अंतर्गत दाऊजी की रहने वाली महिला को कोरोना वायरस जैसे लक्षण होने पर ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को दी गई. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने महिला व उसके परिवार को जांच के लिए जिला अस्पताल ले आयी है. सभी को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है.
ग्रामीणों के अनुसार, महिला को काफी दिनों से बुखार और खांसी की शिकायत है. इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को दी गई. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम तुरंत गांव पहुंची और महिला सहित उसके परिजनों को जांच के लिए जिला अस्पताल ले आयी, जहां उन्हें आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है.