मथुरा: मथुरा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. यह जानलेवा वायरस अब तक जनपद में 44 लोगों को संक्रमित कर चुका है, और 3 लोगों की जान ले चुका है. प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है कि संक्रमित मरीजों की बढ़ती हुई संख्या को रोका जाए. वहीं बलदेव थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक व्यक्ति में 22 अप्रैल को कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी. इलाज के बाद उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई, लिहाजा स्वास्थ्य विभाग ने 9 मई को उसे घर भेज दिया.
बता दें कि मरीज आगरा में सब्जी मंडी में कार्य करता था. जब उसे कोरोना वायरस जैसे लक्षण दिखाई देने लगे तो उसने अपना चिकित्सीय परीक्षण कराया. जब उसकी रिपोर्ट आई तो वह कोरोना पॉजिटिव था, जिसके बाद उसे उपचार के लिए कृष्णा कुटीर वृंदावन में क्वारंटाइन किया गया था.
स्वस्थ होने के बाद उसने स्वास्थ्य विभाग की सराहना करते हुए कहा कि मुझे यहां पर किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हुई. सभी लोगों ने मेरा सही तरीके से ख्याल रखा अब मैं ठीक हो गया हूं, स्वास्थ्य विभाग ने मुझे मेरे घर जाने की अनुमति दे दी है.