मथुराः जनपद मथुरा में पहले चरण के तहत दस फरवरी को वोटिंग होनी है. इसी के चलते ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा भी इन दिनों चुनावी प्रचार में जुटे हैं. बुधवार को उनके डोर-टू-डोर प्रचार के दौरान कोरोना गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ीं. न तो किसी ने मास्क लगाया और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया.
इस मौके पर ऊर्जा मंत्री ने कहा कि जो बहन- बेटियों की सुरक्षा चाहते हैं, जो 24 घंटे बिजली चाहते हैं, जो दिव्य और भव्य मथुरा वृंदावन चाहते हैं वे सब भाजपा के साथ हैं.
वह बोले यह पवित्र स्थान है. जो लोग अच्छी शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं चाहते हैं वे बीजेपी के साथ हैं. जो लोग अच्छी साफ-सफाई चाहते हैं वे बीजेपी के साथ हैं. कुंभ के लिए हमने 190 एकड़ जमीन खाली कराई है.
उधर, ऊर्जा मंत्री के डोर-टू-डोर जनसंपर्क के दौरान कोविड गाइड लाइन की धज्जियां जमकर उड़ती रही. इस ज्यादातर लोगों ने न तो मास्क लगाए थे और न ही उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया. ऐसे में संक्रमण बढ़ने का खतरा बना है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप