ETV Bharat / state

पूर्व राज्य मंत्री बोले - 'अगर किसी कार्यकर्ता पर दबाव बनाया तो उंगली नहीं, काट देंगें पूरा हाथ' - up chunav 2022

मथुरा जिले की छाता विधानसभा सीट से राष्ट्रीय लोक दल(RLD) के प्रत्याशी व पूर्व राज्य मंत्री ठाकुर तेजपाल सिंह का धमकी देते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में RLD प्रत्याशी ठाकुर तेजपाल सिंह हाथ काटने की धमकी दे रहे हैं, पढ़िए पूरी खबर...

पूर्व राज्य मंत्री ठाकुर तेजपाल सिंह
पूर्व राज्य मंत्री ठाकुर तेजपाल सिंह
author img

By

Published : Jan 25, 2022, 4:33 PM IST

मथुरा : यूपी विधानसभा चुनाव का पहला चरण 10 फरवरी को शुरू होगा. इस चुनावी समर के बीच राजनेताओं का आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इसी क्रम में मथुरा जिले की छाता विधानसभा सीट से राष्ट्रीय लोक दल(RLD) के प्रत्याशी व पूर्व राज्य मंत्री ठाकुर तेजपाल सिंह का धमकी देते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

वायरल वीडियो में ठाकुर तेजपाल सिंह किसी नेता का नाम लिए बगैर हाथ काटने की धमकी दे रहे हैं. आरएलडी प्रत्याशी वीडियो में कह रहे हैं कि यदि उनके किसी कार्यकर्ता पर आंच आई, तो वह मंत्री का हाथ काट देंगे.

RLD प्रत्याशी का विवादित बयान

गौरतलब है कि आरएलडी प्रत्याशी व पूर्व राज्य मंत्री ठाकुर तेजपाल सिंह 24 जनवरी को छाता विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा और जनसंपर्क करने पहुंचे थे. इस दौरान ठाकुर तेजपाल सिंह ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. जन सभा को संबोधित करते समय धमकी देने का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

वीडियो में तेजपाल सिंह कह रहे हैं कि मंत्री जी कान खोल कर सुन लेना. किसी आरएलडी कार्यकर्ता पर दबाव बनाने की कोशिश की अथवा उंगली उठाई, तो वह उंगली नहीं पूरा हाथ काट देंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बता दें कि छाता विधानसभा सीट से बीजेपी के चौधरी लक्ष्मी नारायण विधायक हैं, वह यूपी सरकार में मंत्री भी हैं. ऐसे माहौल में आरएलडी प्रत्याशी का बयान बीजेपी विधायक व मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण की तरफ इशारा करता है. बीजेपी प्रत्याशी चौधरी लक्ष्मी नारायण भी छाता विधानसभा सीट से प्रत्याशी हैं.

इसे पढ़ें- यूपी एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार को वीरता पदक, गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रपति करेंगे सम्मानित

मथुरा : यूपी विधानसभा चुनाव का पहला चरण 10 फरवरी को शुरू होगा. इस चुनावी समर के बीच राजनेताओं का आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इसी क्रम में मथुरा जिले की छाता विधानसभा सीट से राष्ट्रीय लोक दल(RLD) के प्रत्याशी व पूर्व राज्य मंत्री ठाकुर तेजपाल सिंह का धमकी देते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

वायरल वीडियो में ठाकुर तेजपाल सिंह किसी नेता का नाम लिए बगैर हाथ काटने की धमकी दे रहे हैं. आरएलडी प्रत्याशी वीडियो में कह रहे हैं कि यदि उनके किसी कार्यकर्ता पर आंच आई, तो वह मंत्री का हाथ काट देंगे.

RLD प्रत्याशी का विवादित बयान

गौरतलब है कि आरएलडी प्रत्याशी व पूर्व राज्य मंत्री ठाकुर तेजपाल सिंह 24 जनवरी को छाता विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा और जनसंपर्क करने पहुंचे थे. इस दौरान ठाकुर तेजपाल सिंह ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. जन सभा को संबोधित करते समय धमकी देने का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

वीडियो में तेजपाल सिंह कह रहे हैं कि मंत्री जी कान खोल कर सुन लेना. किसी आरएलडी कार्यकर्ता पर दबाव बनाने की कोशिश की अथवा उंगली उठाई, तो वह उंगली नहीं पूरा हाथ काट देंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बता दें कि छाता विधानसभा सीट से बीजेपी के चौधरी लक्ष्मी नारायण विधायक हैं, वह यूपी सरकार में मंत्री भी हैं. ऐसे माहौल में आरएलडी प्रत्याशी का बयान बीजेपी विधायक व मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण की तरफ इशारा करता है. बीजेपी प्रत्याशी चौधरी लक्ष्मी नारायण भी छाता विधानसभा सीट से प्रत्याशी हैं.

इसे पढ़ें- यूपी एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार को वीरता पदक, गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रपति करेंगे सम्मानित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.