मथुरा: प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ता बुधवार को जिलाधिकारी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपने आए थे. इस दौरान जिलाधिकारी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में तीखी नोकझोंक हो गई. जिसके बाद जिलाधिकारी के आदेश पर कुछ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार और जिलाधिकारी के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की.
दरअसल, बुधवार दोपहर को राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के आदेश पर कांग्रेस कार्यकर्ता जिलाधिकारी सर्वज्ञ राम मिश्र को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपने के लिए पहुंचे थे. यह ज्ञापन उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की रिहाई की मांग के साथ-साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं पर फर्जी मुकदमे लगाए जाने के विरोध में था.
कांग्रेस जिलाध्यक्ष दीपक चौधरी ने कहा कि जिलाधिकारी बीजेपी एजेंट के रूप में कार्य कर रहे हैं. इनका जमकर विरोध किया जाएगा और इनके खिलाफ मोर्चा खोला जाएगा. वहीं सीओ सिटी आलोक दुबे ने कहा कि जिले में धारा 144 लागू है. इसको देखते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं को कम संख्या में आने के लिए कहा गया था, लेकिन ये काफी संख्या में आ गए थे.
मथुराः NSUI ने फीस माफी को लेकर CM के नाम डीएम को सौंपा ज्ञापन
सीओ सिटी ने बताया कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अभद्र भाषा का भी प्रयोग किया है. इसलिए करीब 8-9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.