ETV Bharat / state

बोले कांग्रेस नेता प्रदीप माथुर, यूपी में बनेगी प्रियंका गांधी के नेतृत्व में सरकार - Chief Minister Yogi Adityanath

कांग्रेस के पूर्व विधानमंडल दल के नेता व पूर्व विधायक प्रदीप माथुर ने सूबे की योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ये सरकार केवल छलने का काम कर रही है. योगी राज में भ्रष्टाचार बढ़ा है. लेकिन अब सूबे की जनता को प्रियंका गांधी के रूप में एक उम्मीद की किरण दिखी है. साथ ही उन्होंने दावा किया अबकी प्रदेश में प्रियंका गांधी के नेतृत्व में परिवर्तन होने जा रहा है.

यूपी में बनेगी प्रियंका गांधी के नेतृत्व में सरकार
यूपी में बनेगी प्रियंका गांधी के नेतृत्व में सरकार
author img

By

Published : Oct 26, 2021, 1:51 PM IST

मथुरा: सूबे में होने जा रहे आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को देखते हुए अभी से ही सभी सियासी पार्टियां मैदान में उतर चुकी हैं और अधिक से अधिक लोगों को अपनी ओर रिझाने में जुट गई हैं. वहीं, कार्यकर्ताओं में जोश भरने को पार्टी के नेता लगातार बयानबाजी व क्षेत्रवार जनसंपर्क पर जोर दे रहे हैं. साथ ही हर पार्टी अपनी सरकार बनाने का दावा कर रही है. वहीं, विधानसभा चुनावों को लेकर जब हमने कांग्रेस के पूर्व विधानमंडल दल के नेता व पूर्व विधायक प्रदीप माथुर से बात की तो उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी के नेतृत्व में यूपी में निश्चित तौर पर कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है. सपा और बसपा मैदान में कहीं नजर नहीं आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा के सामने मजबूत विपक्ष कांग्रेस ही है.

उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी ने जब से उत्तर प्रदेश का चार्ज अपने हाथों में लिया है, तब से व्यापक परिवर्तन देखने को मिला है. माथुर ने कहा कि कांग्रेस में पहले 400 से 500 पदाधिकारी होते थे. लेकिन अब कार्यकारिणी को छोटा कर के उनके ऊपर जिम्मेदारियां डाली गई है और एक लंबे अरसे के बाद पंचायत स्तर व ग्राम स्तर पर कांग्रेस कमेटी काम कर रही है.

यूपी में बनेगी प्रियंका गांधी के नेतृत्व में सरकार

इसे भी पढ़ें - चार नारों के साथ योगी के सिकंदरों ने बनाया ये मास्टर प्लान!

इसी तरह वार्ड अध्यक्ष बन रहे हैं, जो मोहल्ला स्तर पर सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं तो वहीं, अब जमीन स्तर पर पार्टी का कैडर तेजी से बढ़ा है. हालांकि, कांग्रेस मास बेस पार्टी है, लेकिन इसके बावजूद भी हम अपने संगठन को स्ट्रैंथ देने के लिए लगातार काम कर रहे हैं.

सूबे में खत्म हो चुकी है कानून-व्यवस्था

प्रदीप माथुर ने कहा कि वर्तमान सरकार में कानून-व्यवस्था तो पूरी तरह से ध्वस्त है. कोई दिन नहीं जाता जिस दिन महिलाओं के साथ बलात्कार न होता हो लूट न होती हो. आम जनमानस त्रस्त है. योगी सरकार बड़े-बड़े वादे कर रही है, लेकिन कानून-व्यवस्था हर तरह से फेल है.

यूपी में बनेगी प्रियंका गांधी के नेतृत्व में सरकार
यूपी में बनेगी प्रियंका गांधी के नेतृत्व में सरकार

वहीं, आगरा में पुलिस कस्टडी में सफाईकर्मी अरुण वाल्मीकि की मौत मामले पर भी उन्होंने योगी सरकार पर निशना साधा. इसके अलावा हाथरस समेत अन्य कई मुद्दों पर भी उन्होंने बेबाकी से अपनी बातें रखी.

मथुरा: सूबे में होने जा रहे आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को देखते हुए अभी से ही सभी सियासी पार्टियां मैदान में उतर चुकी हैं और अधिक से अधिक लोगों को अपनी ओर रिझाने में जुट गई हैं. वहीं, कार्यकर्ताओं में जोश भरने को पार्टी के नेता लगातार बयानबाजी व क्षेत्रवार जनसंपर्क पर जोर दे रहे हैं. साथ ही हर पार्टी अपनी सरकार बनाने का दावा कर रही है. वहीं, विधानसभा चुनावों को लेकर जब हमने कांग्रेस के पूर्व विधानमंडल दल के नेता व पूर्व विधायक प्रदीप माथुर से बात की तो उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी के नेतृत्व में यूपी में निश्चित तौर पर कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है. सपा और बसपा मैदान में कहीं नजर नहीं आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा के सामने मजबूत विपक्ष कांग्रेस ही है.

उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी ने जब से उत्तर प्रदेश का चार्ज अपने हाथों में लिया है, तब से व्यापक परिवर्तन देखने को मिला है. माथुर ने कहा कि कांग्रेस में पहले 400 से 500 पदाधिकारी होते थे. लेकिन अब कार्यकारिणी को छोटा कर के उनके ऊपर जिम्मेदारियां डाली गई है और एक लंबे अरसे के बाद पंचायत स्तर व ग्राम स्तर पर कांग्रेस कमेटी काम कर रही है.

यूपी में बनेगी प्रियंका गांधी के नेतृत्व में सरकार

इसे भी पढ़ें - चार नारों के साथ योगी के सिकंदरों ने बनाया ये मास्टर प्लान!

इसी तरह वार्ड अध्यक्ष बन रहे हैं, जो मोहल्ला स्तर पर सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं तो वहीं, अब जमीन स्तर पर पार्टी का कैडर तेजी से बढ़ा है. हालांकि, कांग्रेस मास बेस पार्टी है, लेकिन इसके बावजूद भी हम अपने संगठन को स्ट्रैंथ देने के लिए लगातार काम कर रहे हैं.

सूबे में खत्म हो चुकी है कानून-व्यवस्था

प्रदीप माथुर ने कहा कि वर्तमान सरकार में कानून-व्यवस्था तो पूरी तरह से ध्वस्त है. कोई दिन नहीं जाता जिस दिन महिलाओं के साथ बलात्कार न होता हो लूट न होती हो. आम जनमानस त्रस्त है. योगी सरकार बड़े-बड़े वादे कर रही है, लेकिन कानून-व्यवस्था हर तरह से फेल है.

यूपी में बनेगी प्रियंका गांधी के नेतृत्व में सरकार
यूपी में बनेगी प्रियंका गांधी के नेतृत्व में सरकार

वहीं, आगरा में पुलिस कस्टडी में सफाईकर्मी अरुण वाल्मीकि की मौत मामले पर भी उन्होंने योगी सरकार पर निशना साधा. इसके अलावा हाथरस समेत अन्य कई मुद्दों पर भी उन्होंने बेबाकी से अपनी बातें रखी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.