ETV Bharat / state

मथुरा: कॉलोनी वासियों ने पुलिस से की अभद्रता, मुकदमा दर्ज - कॉलोनी में मेड के आने को लेकर हुआ बवाल

उत्तर प्रदेश के मथुरा में हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत राधा पुरम स्टेट के एक कॉलोनी के लोगों ने पुलिस के साथ अभद्रता की. हालांकि इसके बाद पुलिस ने कॉलोनी वालों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.

fight between colony people and police
कॉलोनी के लोगों से पुलिस ने की अभद्रता
author img

By

Published : Mar 31, 2020, 1:42 PM IST

मथुरा: हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत राधा पुरम स्टेट में डॉक्टर दंपत्ति के यहां बच्चों की देखभाल करने के लिए मेड आती थी. इसका कॉलोनी वासी कोरोना वायरस संक्रमण के चलते कॉलोनी में आने का विरोध कर रहे थे. इसके कारण डॉक्टर दंपत्ति द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद जब सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराने का प्रयास किया तो कॉलोनी वासियों ने पुलिसकर्मियों के साथ ही अभद्रता कर मारपीट करने की कोशिश की. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कॉलोनी वासियों के विरुद्ध थाना हाईवे में मामला दर्ज कर लिया है.

हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली राधापुरम स्टेट कॉलोनी में डॉक्टर दंपत्ति के गर उनके बच्चों की देखभाल करने के लिए एक मेड आती थी. कॉलोनी वासियों की मानें तो वह मेड कई घरों पर कार्य करती थी, जिससे कॉलोनी में संक्रमण फैलने का खतरा बना रहता था. मेड का कॉलोनी वासी कॉलोनी में आने पर विरोध कर रहे थे.

सोमवार को जब मेड कॉलोनी में आई तो कॉलोनी वासियों द्वारा डॉक्टर दंपति और मेड का विरोध किया गया. इस पर डॉक्टर दंपति द्वारा पुलिस को सूचना देकर बुला लिया गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराने की कोशिश की तो कॉलोनी वासी भीड़ इकट्ठा करके खड़े हो गए और पुलिस के साथ अभद्रता करते हुए मारपीट पर उतारू हो गए. इसके बाद पुलिस ने कालोनी वासियों के खिलाफ थाना हाईवे में मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है.

मथुरा: हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत राधा पुरम स्टेट में डॉक्टर दंपत्ति के यहां बच्चों की देखभाल करने के लिए मेड आती थी. इसका कॉलोनी वासी कोरोना वायरस संक्रमण के चलते कॉलोनी में आने का विरोध कर रहे थे. इसके कारण डॉक्टर दंपत्ति द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद जब सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराने का प्रयास किया तो कॉलोनी वासियों ने पुलिसकर्मियों के साथ ही अभद्रता कर मारपीट करने की कोशिश की. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कॉलोनी वासियों के विरुद्ध थाना हाईवे में मामला दर्ज कर लिया है.

हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली राधापुरम स्टेट कॉलोनी में डॉक्टर दंपत्ति के गर उनके बच्चों की देखभाल करने के लिए एक मेड आती थी. कॉलोनी वासियों की मानें तो वह मेड कई घरों पर कार्य करती थी, जिससे कॉलोनी में संक्रमण फैलने का खतरा बना रहता था. मेड का कॉलोनी वासी कॉलोनी में आने पर विरोध कर रहे थे.

सोमवार को जब मेड कॉलोनी में आई तो कॉलोनी वासियों द्वारा डॉक्टर दंपति और मेड का विरोध किया गया. इस पर डॉक्टर दंपति द्वारा पुलिस को सूचना देकर बुला लिया गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराने की कोशिश की तो कॉलोनी वासी भीड़ इकट्ठा करके खड़े हो गए और पुलिस के साथ अभद्रता करते हुए मारपीट पर उतारू हो गए. इसके बाद पुलिस ने कालोनी वासियों के खिलाफ थाना हाईवे में मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.