मथुरा: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज कान्हा की नगरी मथुरा पहुंच रहे हैं. पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय परिसर में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. 12:05 पर मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर वेटरनरी परिसर में उतरेगा. यहां सीएम योगी अधिकारियों के साथ कानून-व्यवस्था के साथ-साथ विकास कार्यों की भी चर्चा करेंगे.
विकास कार्यों की होगी चर्चा
आपको बताते चलें कि आज जनपद में पिछले दिनों बाल शिशु ग्रह में दो बच्चों की मौत हो गई थी. वहीं सुरीर थाने में दंपत्ति द्वारा आत्मदाह किया था. सीएम आज इन दोनों मामलों पर प्रशासन से सवाल-जवाब करेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अधिकारियों से सवाल-जवाब करेंगे. इसके साथ ही आगरा-अलीगढ़ मंडल के अधिकारियों के साथ विकास कार्य की चर्चा होगी. इसके बाद 1:40 पर मुख्यमंत्री लखनऊ के लिए रवाना होंगे.