मथुरा: आगामी आठ दिसंबर को मथुरा के मांट में सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनसभा को संबोधित करेंगे. जिसकी तैयारियां शुरू कर दी गई है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिले के मांट क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले जावरा रोड स्थित श्री बृज आदर्श इंटर कॉलेज के प्रांगण में जनसभा को आयोजित किया गया है.
सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को कस्बा मांट में जनसभा संबोधित करने के लिए आ रहे हैं. इसकी तैयारी को लेकर मुख्य विकास अधिकारी सहित जिला प्रशासन ने हेलीपैड व जनसभा स्थल का निरीक्षण किया और तैयारियों की अधीनस्थ अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए.
इसे भी पढ़ें - वाराणसी में एक थीम के चक्कर में सफेद से 'गेरुआ' हुआ मस्जिद, मुस्लिम समुदाय नाराज
जानकारी देते हुए भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष पदम सिंह शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मांट में आने के लिए कह चुके थे. उनके अन्य स्थानों पर कार्यक्रम होने के चलते वो यहां आ नहीं सके थे. हालांकि दो दिन पहले उनके यहां आने की सूचना दी गई.
आगे उन्होंने कहा कि प्रदेश में जो कानून-व्यवस्था पिछले 70 सालों में सुदृढ़ नहीं हो सकी थी, उसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने कार्यकाल में कर दिखाया है. जानकारी देते हुए सीडीओ नितिन गौड़ ने बताया कि मुख्यमंत्री आठ दिसंबर को दोपहर 12 बजे यहां आएंगे. जिसको लेकर हेलीपैड व जनसभा स्थल पर तैयारियां शुरू हो गई हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप