मथुराः धर्म की नगरी वृंदावन में यमुना नदी के किनारे आयोजित हुनर हाट ब्रजरज महोत्सव का उद्घाटन करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रीकृष्ण की जन्मस्थली श्री कृष्ण जन्मस्थान मंदिर परिसर पहुंचे. यहां मंदिर परिसर के गर्भ गृह में दर्शन और पूजा अर्चना करने के बाद श्रद्धालुओं का अभिवादन स्वीकार किया. इस दौरान जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे. इस मौके पर सीएम योगी ने कहा, भगवान श्री कृष्ण की अपार कृपा रही तो इसी तरह प्रदेश और ब्रज में चौमुखी विकास कार्य देखने को मिलेगा.
इसे भी पढ़ें-सीएम योगी ने ब्रजरज महोत्सव का किया उद्घाटन, लिट्टी-चोखा का लिया स्वाद
कलाओं से जुड़े हुए कलाकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा के अनुरूप आत्मनिर्भर परिकल्पना को साकार करते हुए ब्रजरज हुनर हाट का हुनर परिचय देंगे. उन्होंने कहा कि ब्रज क्षेत्र के विकास के लिए मैं निरंतर प्रयास कर रहा हूं. उत्तर प्रदेश तीर्थ विकास परिषद भावनाओं को देखते हुए आध्यात्मिक और सांस्कृतिक धरोहर को बनाए रखने के लिए विकास किए जा रहे हैं. वृंदावन की इस पवित्र भूमि पर ब्रज रज महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ है देश के अलग-अलग होने से कलाकार हस्तलिपि और कारीगर मौजूद रहेंगे. बहुत सारी चीजों को देखने और परखने का मौका प्राप्त होगा.