ETV Bharat / state

सीएम योगी ने कृष्ण नगरी को दी 822 करोड़ की सौगात

मथुरा में मंगलवार को सीएम योगी आदित्यनाथ (cm yogi in mathura) पहुंचे. उन्होंने कृष्ण नगरी को 822 करोड़ की योजनाओं की सौगात दी.

Etv Bharat
मथुरा में सीएम योगी cm yogi in mathura
author img

By

Published : Dec 13, 2022, 10:51 AM IST

Updated : Dec 13, 2022, 3:18 PM IST

मथुरा: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को मथुरा पहुंचे (cm yogi in mathura). उन्होंने मंगलवार सुबह सेठ बीएन पोद्दार इंटर कॉलेज (Seth BN Poddar Inter College) के मैदान में बटन दबाकर 84 परियोजनाओं का लोकार्पण और 126 परियोजनाओं का शिलान्यास किया. यह परियोजनाएं 12 से अधिक विभागों से संबंधित हैं. इसके बाद मुख्यमंत्री योगी ने भाजपा के प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को संबोधित किया. मंच पर उनके साथ केंद्रीय राज्यमंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल (Union Minister of State Professor SP Singh Baghel) और जिले के सभी जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.

मथुरा में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कही ये बातें..

सीएम योगी ने राधे-राधे और बांकेबिहारी लाल की जयकार से संबोधन का शुरुआत की. सीएम योगी ने कहा कि हम सब सौभाग्यशाली हैं कि ब्रजभूमि में आने का अवसर मिला है. उन्होंने उत्तर प्रदेश के धार्मिक स्थलों का महत्व बताते हुए कहा कि सबसे बड़ा दुनिया का धार्मिक आयोजन प्रदेश में प्रयागराज कुंभ के रूप में होता है. आज उत्तर प्रदेश विकास के नए मॉडल के रूप में आगे बढ़ रहा है. पूरी दुनिया उत्तर प्रदेश की ओर आकर्षित हो रही है. उन्होंने कहा कि 30 हजार करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट ब्रज भूमि के विकास से जुड़ने वाले हैं.

सीएम योगी ने कहा कि ब्रजभूमि को 822 करोड़ की सौगात देकर आनंद की अनुभूति हो रही है. उत्तर प्रदेश में सभी धार्मिक और पवित्र स्थल हैं. 30 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट से मथुरा जुड़ने वाला है. उन्होंने कहा कि यहां के लोगों ने विधानसभा चुनाव में आशीर्वाद दिया. भाजपा के सभी जनप्रतिनिधियों को जिताया. इसके लिए आभार व्यक्त करता हूं. अबकी बार नगर निकाय चुनाव में भी ऐसे आशीर्वाद देकर भगवा फहराएं.

मथुरा में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछले पांच साल में ब्रजभूमि की तस्वीर बदली है. देश में यूपी सुंदर और स्वच्छ भी है. उन्होंने कहा कि महामारी के प्रकोप से जनता को बचाया. नरेंद्र मोदी नेतृत्व में कोरोना की लड़ाई लड़ी गई. फ्री टेस्ट, उपचार और वैक्सीन उपलब्ध कराई गई. उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी मिशन के तहत बाकी सात नगर निगम को भी जोड़ा. इसमें मथुरा निगम भी है. ट्रैफिक मैनेजमेंट भी किया. भाजपा सरकार में व्यापारी और महिलाएं सुरक्षित महसूस कर रही हैं. उन्होंने कहा कि अगर कोई अपराधी दुस्साहस करेगा, तो अंजाम भी भुगतेगा.

ये भी पढ़ें- काशी विश्वनाथ धाम का 1 साल पूरा, 60 किलो सोना और 100 करोड़ का चढ़ावा मिला

मथुरा: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को मथुरा पहुंचे (cm yogi in mathura). उन्होंने मंगलवार सुबह सेठ बीएन पोद्दार इंटर कॉलेज (Seth BN Poddar Inter College) के मैदान में बटन दबाकर 84 परियोजनाओं का लोकार्पण और 126 परियोजनाओं का शिलान्यास किया. यह परियोजनाएं 12 से अधिक विभागों से संबंधित हैं. इसके बाद मुख्यमंत्री योगी ने भाजपा के प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को संबोधित किया. मंच पर उनके साथ केंद्रीय राज्यमंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल (Union Minister of State Professor SP Singh Baghel) और जिले के सभी जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.

मथुरा में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कही ये बातें..

सीएम योगी ने राधे-राधे और बांकेबिहारी लाल की जयकार से संबोधन का शुरुआत की. सीएम योगी ने कहा कि हम सब सौभाग्यशाली हैं कि ब्रजभूमि में आने का अवसर मिला है. उन्होंने उत्तर प्रदेश के धार्मिक स्थलों का महत्व बताते हुए कहा कि सबसे बड़ा दुनिया का धार्मिक आयोजन प्रदेश में प्रयागराज कुंभ के रूप में होता है. आज उत्तर प्रदेश विकास के नए मॉडल के रूप में आगे बढ़ रहा है. पूरी दुनिया उत्तर प्रदेश की ओर आकर्षित हो रही है. उन्होंने कहा कि 30 हजार करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट ब्रज भूमि के विकास से जुड़ने वाले हैं.

सीएम योगी ने कहा कि ब्रजभूमि को 822 करोड़ की सौगात देकर आनंद की अनुभूति हो रही है. उत्तर प्रदेश में सभी धार्मिक और पवित्र स्थल हैं. 30 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट से मथुरा जुड़ने वाला है. उन्होंने कहा कि यहां के लोगों ने विधानसभा चुनाव में आशीर्वाद दिया. भाजपा के सभी जनप्रतिनिधियों को जिताया. इसके लिए आभार व्यक्त करता हूं. अबकी बार नगर निकाय चुनाव में भी ऐसे आशीर्वाद देकर भगवा फहराएं.

मथुरा में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछले पांच साल में ब्रजभूमि की तस्वीर बदली है. देश में यूपी सुंदर और स्वच्छ भी है. उन्होंने कहा कि महामारी के प्रकोप से जनता को बचाया. नरेंद्र मोदी नेतृत्व में कोरोना की लड़ाई लड़ी गई. फ्री टेस्ट, उपचार और वैक्सीन उपलब्ध कराई गई. उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी मिशन के तहत बाकी सात नगर निगम को भी जोड़ा. इसमें मथुरा निगम भी है. ट्रैफिक मैनेजमेंट भी किया. भाजपा सरकार में व्यापारी और महिलाएं सुरक्षित महसूस कर रही हैं. उन्होंने कहा कि अगर कोई अपराधी दुस्साहस करेगा, तो अंजाम भी भुगतेगा.

ये भी पढ़ें- काशी विश्वनाथ धाम का 1 साल पूरा, 60 किलो सोना और 100 करोड़ का चढ़ावा मिला

Last Updated : Dec 13, 2022, 3:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.