ETV Bharat / state

सीएम योगी बोले, गुंडा टैक्स वसूलने वाले गुंडे प्रदेश छोड़कर चले गए या फिर जेलों में कैद

सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को मथुरा में एक चुनावी जनसभा में विपक्षियों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने क्या कुछ कहा चलिए जानते हैं.

Etv bharat
Etv bharat
author img

By

Published : Apr 27, 2023, 3:41 PM IST

Updated : Apr 27, 2023, 9:33 PM IST

मथुरा: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कृष्ण की नगरी पहुंचे. मथुरा वृंदावन नगर निगम मेयर पद के बीजेपी प्रत्याशी विनोद अग्रवाल सहित जिले की 13 नगर पंचायत नगर पालिका प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी सभा को उन्होंने संबोधित किया. शहर के सेठ बीएन पोद्दार कॉलेज के मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा पहले प्रदेश गुंडा माफियाओं के आतंक से जाना जाता था आज नई तरक्की और कारोबार से आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि गुंडा टैक्स वसूलने वाले या तो प्रदेश छोड़कर जा चुके हैं या फिर जेलों में हैं.

सभा में सीएम योगी आदित्यनाथ ये बोले.


सीएम ने कहा कि कृष्ण की नगरी में 2017 से पहले दंगा हुआ करता था. जवाहर बाग इसका उदाहरण है. कोसी दंगे में हिंदू-मुसलमानों को लड़ाने का काम पूर्व की सरकारों में हुआ लेकिन आज मथुरा जनपद में जवाहर बाग परिसर हरियाली से हरा-भरा खिला हुआ है. कोशी क्षेत्र में उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी औद्योगिक इकाई पेप्सीको का प्लांट लगा है. आज प्रदेश तरक्की की राह पर है. किसी को भी कानून के साथ खिलवाड़ की इजाजत नहीं है.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कृष्ण की धरती राधा कृष्ण की रज की सुगंध चारों तरफ फैली हुई है. मथुरा हो या गोवर्धन, नंद गांव हो या बरसाना, गोकुल में भी जनपद में चारों तरफ विकास की गंगा बहाने का काम देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश सरकार के नेतृत्व में हुआ है. आज मथुरा विश्व पटल पर पहचान बनाए हुए हैं. बाहर से आने वाला श्रद्धालु राधे राधे कहे बगैर रह नहीं सकते हैं.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2017 में प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनी और सबसे पहला काम उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद का गठन किया गया. जनपद में मथुरा, नंदगांव, गोकुल, बरसाना, बलदेव, दाऊजी व गोवर्धन सभी क्षेत्रों को तीर्थ विकास स्थल घोषित किया गया. यमुना शुद्धिकरण को लेकर भी अभियान चलाया गया है. जल्द ही इसके परिणाम जमीनी स्तर पर दिखने लगेंगे.

मांस और मदिरा हुआ बंद
धार्मिक स्थलों के आसपास पहले मांस मदिरा का सेवन व धूम्रपान कराया जाता था लेकिन प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनते ही धार्मिक स्थलों पर जहां पूर्व में दूध की नदियां बहा करती थी आज उन्हीं स्थानों पर मांस-मदिरा की दुकानें बंद कराके दूध की डेरी खुलवाने का काम सरकार ने किया है.

माफिया का प्रदेश से पलायन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा पहले प्रदेश में दंगे हुआ करते थे. पूर्व की सरकार माफियाओं को संरक्षण दिया करती थी लेकिन आज व्यापारी, जनता और मध्यम वर्ग खुद को सुरक्षित महसूस करता है. किसी तरह का कोई गुंडा टैक्स नहीं वसूला जाता, जो गुंडे सड़कों पर आतंक मचाते थे वे आज या तो पलायन कर चुके हैं या फिर जेलों में हैं.

युवती ने किया हंगामा
सीएम की जनसभा के दौरान युवती सोनम चौधरी ने हंगामा किया. युवती सीएम से मिलने की जिद कर रही थी. महिला पुलिस उसे साथ ले गई. युवती सोनम का कहना है कि कृष्णा नगर इलाके में उसकी दुकान है. पवन चौधरी से दुकान खाली कराने को लेकर विवाद चल रहा है. पीड़ित पुलिस चौकी से लेकर पुलिस अधिकारी के कार्यालय तक चक्कर काट चुकी है करीब 10 महीने से अपनी शिकायत कर रही है लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ. पीड़ित कृष्णा नगर चौकी इंचार्ज पर भी गंभीर आरोप लगा रही है. इस वजह से वह सीएम योगी से मिलने आई है.

फिरोजाबाद में सीएम योगी ने विपक्ष पर साधा निशाना
फिरोजाबाद में आयोजित जनसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहले गरीबों के मकानों पर कब्जा किया जाता था लेकिन अब गरीबों को निशुल्क मकान दिए जा रहे हैं. पहले पटरी पर व्यापार करने वालों से रंगदारी वसूली जाती थी लेकिन अब उनके व्यापार को बढ़ावा देने के लिए ब्याज मुक्त कर्ज दिया जा रहा है इसीलिए केंद्र और प्रदेश सरकार की जो योजनाएं है उन्हें धरातल तक पहुंचाने के लिए डबल इंजन के साथ-साथ ट्रिपल इंजन की सरकार का भी बनना बहुत जरूरी है. उन्होंने मेयर पद की बीजेपी प्रत्याशी कामिनी राठौर के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि साल 2014 से पहले देश के जो हालात थे वह किसी से छिपे नही है लेकिन 2014 के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पीएम बनने के बाद हर वर्ग के लिए काम हुआ है. साथ ही उन्होंने कहा कि कांच की नगरी की नमन करता हूं क्योंकि इस नगरी ने अपना परचम लहराना शुरू कर दिया है. उन्होंने सपा समेत विपक्षियों पर जमकर निशाना साधा.



ये भी पढ़ेंः Umesh Pal Murder Case : माफिया अतीक अहमद के बड़े बेटे उमर पर अब कसेगा पुलिस का शिकंजा

मथुरा: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कृष्ण की नगरी पहुंचे. मथुरा वृंदावन नगर निगम मेयर पद के बीजेपी प्रत्याशी विनोद अग्रवाल सहित जिले की 13 नगर पंचायत नगर पालिका प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी सभा को उन्होंने संबोधित किया. शहर के सेठ बीएन पोद्दार कॉलेज के मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा पहले प्रदेश गुंडा माफियाओं के आतंक से जाना जाता था आज नई तरक्की और कारोबार से आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि गुंडा टैक्स वसूलने वाले या तो प्रदेश छोड़कर जा चुके हैं या फिर जेलों में हैं.

सभा में सीएम योगी आदित्यनाथ ये बोले.


सीएम ने कहा कि कृष्ण की नगरी में 2017 से पहले दंगा हुआ करता था. जवाहर बाग इसका उदाहरण है. कोसी दंगे में हिंदू-मुसलमानों को लड़ाने का काम पूर्व की सरकारों में हुआ लेकिन आज मथुरा जनपद में जवाहर बाग परिसर हरियाली से हरा-भरा खिला हुआ है. कोशी क्षेत्र में उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी औद्योगिक इकाई पेप्सीको का प्लांट लगा है. आज प्रदेश तरक्की की राह पर है. किसी को भी कानून के साथ खिलवाड़ की इजाजत नहीं है.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कृष्ण की धरती राधा कृष्ण की रज की सुगंध चारों तरफ फैली हुई है. मथुरा हो या गोवर्धन, नंद गांव हो या बरसाना, गोकुल में भी जनपद में चारों तरफ विकास की गंगा बहाने का काम देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश सरकार के नेतृत्व में हुआ है. आज मथुरा विश्व पटल पर पहचान बनाए हुए हैं. बाहर से आने वाला श्रद्धालु राधे राधे कहे बगैर रह नहीं सकते हैं.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2017 में प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनी और सबसे पहला काम उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद का गठन किया गया. जनपद में मथुरा, नंदगांव, गोकुल, बरसाना, बलदेव, दाऊजी व गोवर्धन सभी क्षेत्रों को तीर्थ विकास स्थल घोषित किया गया. यमुना शुद्धिकरण को लेकर भी अभियान चलाया गया है. जल्द ही इसके परिणाम जमीनी स्तर पर दिखने लगेंगे.

मांस और मदिरा हुआ बंद
धार्मिक स्थलों के आसपास पहले मांस मदिरा का सेवन व धूम्रपान कराया जाता था लेकिन प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनते ही धार्मिक स्थलों पर जहां पूर्व में दूध की नदियां बहा करती थी आज उन्हीं स्थानों पर मांस-मदिरा की दुकानें बंद कराके दूध की डेरी खुलवाने का काम सरकार ने किया है.

माफिया का प्रदेश से पलायन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा पहले प्रदेश में दंगे हुआ करते थे. पूर्व की सरकार माफियाओं को संरक्षण दिया करती थी लेकिन आज व्यापारी, जनता और मध्यम वर्ग खुद को सुरक्षित महसूस करता है. किसी तरह का कोई गुंडा टैक्स नहीं वसूला जाता, जो गुंडे सड़कों पर आतंक मचाते थे वे आज या तो पलायन कर चुके हैं या फिर जेलों में हैं.

युवती ने किया हंगामा
सीएम की जनसभा के दौरान युवती सोनम चौधरी ने हंगामा किया. युवती सीएम से मिलने की जिद कर रही थी. महिला पुलिस उसे साथ ले गई. युवती सोनम का कहना है कि कृष्णा नगर इलाके में उसकी दुकान है. पवन चौधरी से दुकान खाली कराने को लेकर विवाद चल रहा है. पीड़ित पुलिस चौकी से लेकर पुलिस अधिकारी के कार्यालय तक चक्कर काट चुकी है करीब 10 महीने से अपनी शिकायत कर रही है लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ. पीड़ित कृष्णा नगर चौकी इंचार्ज पर भी गंभीर आरोप लगा रही है. इस वजह से वह सीएम योगी से मिलने आई है.

फिरोजाबाद में सीएम योगी ने विपक्ष पर साधा निशाना
फिरोजाबाद में आयोजित जनसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहले गरीबों के मकानों पर कब्जा किया जाता था लेकिन अब गरीबों को निशुल्क मकान दिए जा रहे हैं. पहले पटरी पर व्यापार करने वालों से रंगदारी वसूली जाती थी लेकिन अब उनके व्यापार को बढ़ावा देने के लिए ब्याज मुक्त कर्ज दिया जा रहा है इसीलिए केंद्र और प्रदेश सरकार की जो योजनाएं है उन्हें धरातल तक पहुंचाने के लिए डबल इंजन के साथ-साथ ट्रिपल इंजन की सरकार का भी बनना बहुत जरूरी है. उन्होंने मेयर पद की बीजेपी प्रत्याशी कामिनी राठौर के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि साल 2014 से पहले देश के जो हालात थे वह किसी से छिपे नही है लेकिन 2014 के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पीएम बनने के बाद हर वर्ग के लिए काम हुआ है. साथ ही उन्होंने कहा कि कांच की नगरी की नमन करता हूं क्योंकि इस नगरी ने अपना परचम लहराना शुरू कर दिया है. उन्होंने सपा समेत विपक्षियों पर जमकर निशाना साधा.



ये भी पढ़ेंः Umesh Pal Murder Case : माफिया अतीक अहमद के बड़े बेटे उमर पर अब कसेगा पुलिस का शिकंजा

Last Updated : Apr 27, 2023, 9:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.