मथुरा: गोवर्धन में गिरिराज की तलहटी में भव्य छप्पन भोग का आयोजन हुआ. गोवर्धन श्री गिरिराज जी सेवा मंडल आगरा ने गिरिराज परिक्रमा मार्ग में गुरु शरणानंद आश्रम लगाया है, जिसमें छप्पन भोग और रास महोत्सव का आयोजन हुआ. जिले भर के साथ-साथ देशभर से भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंच कर पुण्य लाभ कमाया.
- श्री गिरराज महाराज सेवा मंडल आगरा ने विशाल भव्य छप्पन भोग का आयोजन गिरिराज तलहटी में किया.
- इस दौरान देश-विदेश से आए फूलों से साज सज्जा की गई.
- साथ ही देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं ने भारी संख्या में पहुंच कर पुण्य लाभ कमाया.
- 11 टन की प्रसाद सामग्री गाय के घी से तैयार की गई.
- सर्दी के मौसम को देखते हुए प्रभु को लगने वाले व्यंजन अद्भुत और भव्य थे.
- श्रद्धालुओं ने श्रीनाथजी की शैली सिंगार का दर्शन किया.
इसे भी पढ़ें- मथुरा: PM मोदी ने कचरे से प्लास्टिक उठाने वाली महिलाओं से की मुलाकात