मथुरा: जिले के आनंद वाटिका स्थित सनातन संस्कार धाम में अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा की एक बैठक का आयोजन हुआ. इस आयोजन की अध्यक्षता संगठन के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम शर्मा ने की. इसमें ब्राह्मण महासभा के पदाधिकारियों में फेरबदल करते हुए सर्वसम्मति से भागवताचार्य राम विलास चतुर्वेदी को महासभा का नगर अध्यक्ष और नीलम गोस्वामी को महिला ब्राह्मण महासभा का नगर अध्यक्ष नियुक्त किया गया. नए पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंप उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए.
हमारा उद्देश्य किसी धर्म या जाति के खिलाफ नहीं है
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मैं संगठन को मजबूती देने के लिए आया हूं. वृंदावन नगर में फेरबदल किया गया है, जो पहले के पदाधिकारी थे उनको बड़ी जिम्मेदारियां दी गई हैं. ताकि हमारा संगठन मजबूती से आगे बढ़े. अभी हमारे द्वारा और भी परिवर्तन किए जाएंगे. हमारा उद्देश्य किसी धर्म या जाति के खिलाफ नहीं है.
यूपी में संगठन को मजबूत करने की जिम्मेदारी
हम अपनी ब्राह्मण जाति में कुरीतियों को दूर करने, संगठन को मजबूत करने और अपने अधिकारियों की रक्षा के लिए लड़ाई लड़ने के लिए संगठन बना रहे हैं. यह संगठन निरंतर बढ़ोतरी कर रहा है. पूरे अखिल भारतीय स्तर पर यह कार्य कर रहा है. हमारी जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश में संगठन को मजबूत करने की है, जिसमें हम लगे हुए हैं और निरंतर हम लोग आगे भी आते रहेंगे.
इस आयोजन में संगठन के कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई. इसके साथ ही संगठन के पदाधिकारियों में भी फेरबदल किया गया. नए पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंप उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए.
-प्रीतम शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष, संगठन
इसे भी पढ़ें- मंत्री मोहसिन रज़ा बोले, मार्च के बाद शिया और सुन्नी वक्फ बोर्ड में होगा बड़ा फेरबदल