मथुरा: जिला पुलिस ने 30 जमातियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है. यह सभी जमाती दिल्ली के कार्यक्रम में शामिल होकर जिले की विभिन्न मस्जिदों में छिपे थे. जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है
वर्तमान में सभी क्वारेंटाइन सेंटर में भर्ती
क्षेत्राधिकारी रिफाइनरी वरुण कुमार सिंह ने बताया कि तबलीगी जमात के यह सभी 30 सदस्य कैराना शामली के रहने वाले हैं. सभी दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर आए थे और जिले की विभिन्न मस्जिदों में छिपे थे. इन लोगों के विरुद्ध थाना फरह में आईपीसी की 188 और 271 धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है. वर्तमान में सभी क्वारेंटाइन सेंटर में हैं. जैसे ही वह सेंटर से छूटेंगे उसके बाद अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी.
जमातियों ने वायरस को फैलाया
बता दें कि भारत में कोरोना वायरस अपने पैर पसार चुका है. हजारों लोगों को संक्रमित करने के साथ-साथ सैकड़ों लोगों की जान ले चुका है. तबलीगी जमात के दिल्ली कार्यक्रम में शामिल हुए जमातियों ने विभिन्न जनपदों में छिपकर इस जानलेवा वायरस को और बढ़ावा दिया.