मथुरा: कोसीकला थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोकिलावन शनिदेव मंदिर के पास 29 जनवरी को पैगांव के प्रधान और कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी (Cabinet Minister Laxmi Narayan Chaudhary) के प्रस्तावक रामवीर सिंह की दिनदहाड़े बाइक सवार अज्ञात बदमाशों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसके बाद कैबिनेट मंत्री, परिजनों और ग्रामीणों ने घटना का जल्द खुलासा करने की पुलिस से मांग की थी. वहीं, गुस्साए परिजन और ग्रामीणों ने आगरा दिल्ली राजमार्ग पर जाम भी लगा दिया था. अभी तक हत्या का खुलासा न होने के चलते ग्रामीणों ने एक बार फिर से चेतावनी दी है कि जल्द खुलासा नहीं हुआ तो वह चुनाव का बहिष्कार करने के साथ फिर से जाम लगा सकते हैं.
गौरतलब है कि 29 जनवरी को जनपद मथुरा के पैगांव के वर्तमान प्रधान और कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी जोकि एक बार फिर से भाजपा द्वारा छाता विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाए गए हैं. उनके प्रस्तावक रामवीर सिंह की कोसीकला थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोकिलावन शनिदेव मंदिर के पास बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. बदमाश हथियारों को लहराते हुए फरार हो गए थे. इसके बाद गुस्साए परिजन और ग्रामीणों ने आगरा दिल्ली राजमार्ग पर जाम लगा दिया था. मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने भी ग्रामीण और परिजनों के साथ पुलिस से मांग की थी कि घटना का जल्द ही खुलासा होना चाहिए.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप