मथुरा: जिले में मंगलवार की देर शाम तेज बारिश के चलते शहर में चारों तरफ जलभराव हो गया. शहर में नए बस स्टैंड पुल के नीचे पानी में फंसी रोडवेज बस का अग्निशमन अधिकारियों ने रेस्क्यू किया. रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर 15 यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया. शहर में पांच घंटे की लगातार बारिश से चारों तरफ जलभराव हो गया है. लोगों को आने जाने के लिए काफी दिक्कतें हो रही हैं.
![etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8479204_mathura-aaaaa.jpg)
![etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8479204_mathura-1.jpg)
![etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8479204_mathura-aa.jpg)
![etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8479204_21_8479204_1597910342405.png)
जलभराव होने से आगरा से मथुरा पहुंची रोडवेज बस पुल के नीचे पानी में फंस गई. बस में 15 सवारी मौजूद थे. स्थानीय लोगों की सूचना पर अग्निशमन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन करने के बाद बस में सवार यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया.
-
रात्रि में बारिश के कारण नए बस स्टैंड के निकट स्थित ओवर ब्रिज के नीचे यात्रियों से भरी हुई बस में सवार यात्रियों के पानी में फंसे होने की सूचना पर अग्निशमन विभाग मथुरा द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर यात्रियों एवं रिक्शा चालकों को सकुशल बाहर निकाला गया । pic.twitter.com/fEYxBwipuQ
— MATHURA POLICE (@mathurapolice) August 19, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">रात्रि में बारिश के कारण नए बस स्टैंड के निकट स्थित ओवर ब्रिज के नीचे यात्रियों से भरी हुई बस में सवार यात्रियों के पानी में फंसे होने की सूचना पर अग्निशमन विभाग मथुरा द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर यात्रियों एवं रिक्शा चालकों को सकुशल बाहर निकाला गया । pic.twitter.com/fEYxBwipuQ
— MATHURA POLICE (@mathurapolice) August 19, 2020रात्रि में बारिश के कारण नए बस स्टैंड के निकट स्थित ओवर ब्रिज के नीचे यात्रियों से भरी हुई बस में सवार यात्रियों के पानी में फंसे होने की सूचना पर अग्निशमन विभाग मथुरा द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर यात्रियों एवं रिक्शा चालकों को सकुशल बाहर निकाला गया । pic.twitter.com/fEYxBwipuQ
— MATHURA POLICE (@mathurapolice) August 19, 2020
अग्निशमन अधिकारी ने दी जानकारी
अग्निशमन अधिकारी प्रमोद कुमार शर्मा ने बताया कि मंगलवार देर रात बस स्टैंड पुल के नीचे एक बस फंसी हुई थी, जिसमें 15 यात्री थे. रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. तेज बारिश के चलते चारों तरफ जलभराव हो गया है.