मथुरा: जिले से घरेलू हिंसा का मामला सामने आया है, जहां एक युवती को उसके ससुराल वालों ने छत से नीचे फेंक दिया. इस दौरान युवती गंभीर रूप से घायल हो गई. फिलहाल युवती को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
देवर ने भाभी को छत से फेंका
- मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत नया नगला का है.
- 26 वर्षीय मुक्ति के साथ उसका पति 30 वर्षीय राकेश और ननंद झगड़ा कर रहे थे.
- इस दौरान झगड़े का बीच बचाव करने के लिए मुक्ति की बहन नीलम भी पहुंच गई.
- मुक्ति के पति राकेश ने अपना आपा खोते हुए नीलम को एक मंजिला छत से नीचे फेंक दिया.
- इसके बाद नीलम गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे पुलिस द्वारा उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
बहन को बचाने आई युवती को ससुरालवालों ने छत से फेंका
- नीलम और मुक्ति सगी बहने हैं, जिनकी शादी 9 वर्ष पूर्व नंदकिशोर और राकेश के साथ हुई थी.
- मुक्ति का पति राकेश दहेज के लिए उसे प्रताड़ित करता था, जिसके चलते घर में आए दिन झगड़े होने लगे.
- बुधवार की शाम को राकेश और उसकी बहनें मुक्ति के साथ झगड़ा कर रहे थे.
- इस दौरान जब राकेश मुक्ति को पीटने लगा तो मुक्ति ने अपनी बहन नीलम को आवाज दी.
- नीलम मुक्ति को बचाने के लिए आई तो राकेश ने नीलम को एक मंजिला छत से नीचे फेंक दिया.
- मुक्ति ने 100 नंबर पुलिस को फोन किया, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर हालत में नीलम को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
इसे भी पढ़ें- आगरा: घरेलू विवाद में पत्नी की गोली मारकर हत्या, खुद भी जान दी