मथुराः अकबरपुर के पास काली मंदिर से चिलम पीने के आरोप में चौकी लाए गए युवकों को पुलिस ने लावारिश छोड़ अपने काम में व्यस्त हो गए. मौका पाते ही दो नशेबाज युवक केडी मेडिकल कॉलेज पुलिस चौकी की छत पर चढ़ गए और भागने का प्रयास करते हुए छत से नीचे जा गिरे. गंभीर हालत में दोनों युवकों को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है.
पढ़ेंः- मथुरा: शिक्षक महासभा कार्यकारिणी का चुनाव संपन्न, बाबूलाल सागर बने अध्यक्ष
नशे की हालत में पुलिस छाता कोतवाली इलाके की केडी मेडिकल पुलिस चौकी ले गई. चौकी में पुलिस कर्मियों ने नशेड़ी युवकों को लावारिस हालत में चौकी पर छोड़ दिया और अपने अपने काम में व्यस्त हो गए. कुछ देर बाद जब नशेड़ी युवकों को पुलिस कर्मियों ने गायब देखा तो उनकी तलाश में जुट गई. खोजबीन में पुलिस ने दोनों युवकों को गंभीर हालत में चौकी के पीछे देखा. जिन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया.
एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है जिसे आगरा के लिए रेफर किया गया है. बताया जा रहा है कि दोनों युवकों ने पुलिस गिरफ्त से भागने का प्रयास किया था. वे भागते समय छत से नीचे जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए, लेकिन पुलिस पूरे मामले को लावारिस हालत में छोड़ने की बात ही बता रही है.
मंदिर के पुजारी की सूचना पर मंदिर से चिलम पीने के आरोप में दो युवकों को चौकी लाया गया था, दोनों को आटो के द्वारा थाने पर लाना था. जब आटो बुलाया गया तब तक दोनों युवक चौकी से गायब थे. ढूढ़ने पर चौकी के पीछे घायल अवस्था में दोनों पड़ें मिले जिनका उपचार कराया जा रहा है.
-जगदीश कालीरमन, क्षेत्राधिकारी