मथुराः जनपद के नौहझील थाना क्षेत्र सुहागपुर गांव में 45 वर्षीय ईंट भट्टा ठेकेदार की उसी के घर में फांसी लगने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. घटना की जानकारी लगने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है. वहीं मृतक के परिजनों ने भट्ठा मालिक पर पैसे के लेनदेन के चलते दबाव बनाने का आरोप लगाया है. परिजनों ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है.
यह भी पढ़ें- बलात्कारी निकला रेलवे अधिकारी, बेटी में पत्नी की शक्ल देख करता था रेप
परिजनों का कहना है कि मालिक द्वारा दबाव बनाए जाने के चलते परेशान होकर उन्होंने फांसी लगा ली. मृत निहाल सिंह नौहझील में स्थित भारत नामक ईंट भट्टे पर ठेकेदारी का काम करते थे. कई दिनों से भट्टा मालिक के साथ पैसे के लेनदेन को लेकर चल रहे विवाद से वह परेशान चल रहे थे. बताया जा रहा है कि निहाल सिंह के साथ में ठेकेदारी का काम करने वाला एक व्यक्ति पैसों को लेकर संदिग्ध परिस्थितियों में फरार हो गया. इसके बाद भट्टा मालिक निहाल सिंह पर पैसे वापस करने का दबाव बनाने लगे. इसके चलते उन्होंने फांसी लगा ली.
जानकारी देते हुए परिजनों ने आगे बताया कि निहाल सिंह ईंट भट्टे पर ठेकेदारी का काम करते थे. वह मजदूरों को लाकर भट्टे पर काम कराते थे. उनके साथ में एक ठेकेदार और था वह भी इसी प्रकार मजदूरों को लाकर काम कराता था. भारत ईंट भट्टे पर निहाल और साथी ठेकेदार ने एक साथ ठेका लिया था, जिसका पैसा भी दिया गया था.
अचानक से साथी ठेकेदार पैसों को लेकर गायब हो गया और भट्टे पर काम भी रुक गया. इसके चलते भट्टा मालिक निहाल पर पैसे वापस करने का दबाव बनाने लगे. परिजनों ने बताया कि अगर भट्टा मालिक निहाल पर दबाव नहीं बनाते तो शायद वह आज जिंदा होते. भट्टा मालिक के दबाव के चलते ही इन्होंने आत्महत्या कर ली.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप