मथुराः जनपद में शनिवार की दोपहर आगरा दिल्ली राजमार्ग पर पुलिस की बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से 15000 का इनामी गैंगस्टर बदमाश घायल हो गया. पुलिस ने मौके से उसे दबोच लिया. बदमाश पिछले डेढ़ वर्ष पूर्व से मोबाइल ट्रक लूटकांड में फरार चल रहा था.
बता दें कि फरह थाना क्षेत्र (Farah police station area) में आगरा दिल्ली राजमार्ग पर लूट की योजना बना रहे थे. मुखबिर की सूचना पर पुलिस को आता देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश शहजाद निवासी भरतपुर को पैर में गोली लगने के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने मौके पर बदमाश के पास से एक अवैध तमंचा और चोरी की एक मोटरसाइकिल भी बरामद की. पुलिस ने बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.
मामले में डेढ़ वर्ष पूर्व गुड़गांव से झांसी के लिए मोबाइल से भरा हुआ एक ट्रक रवाना हुआ था. जनपद के कोसीकला थाना क्षेत्र इलाके में शातिर बदमाश सवारी बनकर ट्रक में बैठ गए. इसके बाद ट्रक चालक को फेंक कर मोबाइल से भरे हुए ट्रक को लूट कर फरार हो गए थे. ट्रक में मोबाइल की कीमत पौने तीन करोड़ रुपए बताई जा रही थी. लूट की सूचना पर हड़कंप मच गया था. पुलिस ने मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपियों की तलाश शुरू की थी.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव (SSP Abhishek Yadav) ने बताया फरह थाना क्षेत्र इलाके में पुलिस की संयुक्त टीम और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ हुई. जिसमें इनामी बदमाश शहजाद को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है. आरोपी पिछले डेढ़ वर्ष पूर्व मोबाइल से भरे ट्रक लूट कांड में मुख्य आरोपी था. पुलिस आरोपी का अपराधिक इतिहास खंगालने में लगी हुई है.
यह भी पढ़ें-शामली में पुलिस व गो तस्करों के बीच चलीं गोलियां, हथियारों समेत छह गिरफ्तार
एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह (SP City Martand Prakash Singh) ने बताया फराह थाना क्षेत्र इलाके में पुलिस बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें गैंगस्टर के मामले में फरार चल रहे आरोपी शहजाद को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया आरोपी के पैर में गोली लगी है. जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पिछले वर्ष मोबाइल से भरे हुए ट्रक लूट कांड में फरार चल रहा था. आरोपी के खिलाफ 10 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं.
यह भी पढ़ें-रेप के आरोपी ने की पुलिस पर फायरिंग, बाल-बाल बचे दारोगा