मथुरा: CAA और NRC को लेकर बीजेपी लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चला रही है. इसके लिए बीजेपी के कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर लोगों को नागरिकता संशोधन कानून को लेकर व्याप्त भ्रम दूर करने का काम करेंगे. इसी के तहत रविवार को बीजेपी के प्रदेश महासचिव गोविंद नारायण शुक्ला मथुरा पहुंचे. उन्होंने बीजेपी कार्यालय पर CAA को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ जन जागरण अभियान की शुरुआत की.
1 लाख गांवों के लोगों को जागरूक करेगी बीजेपी
बीजेपी प्रदेश महासचिव ने कहा कि प्रदेश में 35 हजार स्थानों पर लोगों को जागरूक करने के लिए गोष्टी की जाएगी. साथ ही प्रदेश के एक लाख गांवों में घर-घर जाकर लोगों को CAA कानून के प्रति जागरूक करेंगे. उन्होंने कहा कुछ लोग नागरिकता कानून का विरोध कर रहे थे. वे अब समर्थन में हैं. उनका कहना है कि मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में भी लोगों को जागरूक किया जाएगा.
राज्यों के सीएम करें CAA पर विचार
भाजपा प्रदेश महासचिव गोविंद नारायण शुक्ला का कहना है कि नागरिकता कानून का मुस्लिम समुदाय विरोध नहीं कर रहा है, लेकिन उनके पीछे से तथाकथित कुछ नेता विरोध कर रहे थे. वे अब समर्थन में आ रहे हैं. उनका कहना है कि बहुमत के साथ कानून दोनों सदनों में पारित हुआ है. इसे लागू करने के लिए सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को विचार करना होगा.