मथुराः बीजेपी सांसद हेमा मालिनी दो दिवसीय पर अपने संसदीय क्षेत्र पहुंची. इस दौरान उन्होंने विकास कार्य को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों और विधायकों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान अधिकारियों के प्रति नाराजगी जताते हुए हैं उन्हाेंने कहा कि जिले में विकास कार्य धीमी गति से हो रहा है. इसके साथ ही अधिकारियों को अल्टीमेटम देते हुए उन्होंने कहा कि विकास कार्य में सुधार न होने पर कार्रवाई की जाएगी.
विकास कार्य को लेकर बैठक
- हेमा मालिनी ने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों और विधायकों के साथ बैठक की.
- बैठक में उन्होंने विकास कार्य को लेकर अधिकारियों से बात की.
- विकास कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को दिया अल्टीमेटम.
इसे भी पढ़ें- पलवल पहुंची हेमा मालिनी ने कहा दूसरे दल के साथ जाने की गलती न करें
बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि विकास कार्य को लेकर 3 घंटे तक एक बैठक चली. अधिकारी विकास कार्य में रुचि नहीं ले रहे हैं. विकास कार्य धीमी गति से हो रहा है, जिसके लिए अधिकारियों को अल्टीमेटम दिया गया है. प्रधानमंत्री आवास योजना में काम धीमी गति से हो रहा है और शहर में सफाई व्यवस्था को लेकर भी लापरवाही मिल रही है. दोबारा सांसद चुनने के बाद भी जनपद में विकास कार्य दुगनी गति से होना चाहिए था, लेकिन अधिकारी रुचि नहीं ले रहे हैं.