मथुरा: बीजेपी सांसद हेमा मालिनी अपने संसदीय क्षेत्र पांच दिवसीय दौरे पर पहुंचीं. वृंदावन के राधा रमन मंदिर में ठाकुर जी को निहारते हुए हेमा मालिनी ने भक्ति में लीन होकर अपने भजन से श्रोताओं का मन मोह लिया. उन्होंने 'ना मैं मीरा हूं ना राधा मैं तो बस एक कृष्ण की दीवानी हूं कृष्ण ही मेरे सब कुछ हैं' भजन गाया. हेमा मालिनी जब भी अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचती हैं तो राधारमण मंदिर में ठाकुर जी के दर्शन करती हैं. वहीं, उन्होंने बांके बिहारी कॉरिडोर को लेकर भी खास बातें कहीं.
सांसद हेमा मालिनी वृंदावन के राधारमण मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंची. ठाकुर जी के दर्शन करने के बाद 'मैं राधा हूं ना मीरा मैं तो बस एक कृष्ण की दीवानी हूं' भजन गाया. मंदिर परिसर में हेमा मालिनी को देखकर श्रद्धालुओं की भीड़ लग गई. उनकी एक झलक पाने के लिए लोग उत्साहित नजर आए. श्रद्धालु भी अपने मोबाइल से हेमा मालिनी की फोटो खींच रहे थे.
बीजेपी सांसद हेमा मालिनी गुरुवार देर शाम पांच दिवसीय दौरे पर संसदीय क्षेत्र पहुंचीं. प्रतिदिन लोगों से मिलना, लोगों की समस्याएं सुनना और जनपद में हो रहे विकास कार्यों को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रही हैं. फरवरी में आने वाले बजट को लेकर व्यापारियों के साथ मिलकर सुझाव और क्या बदलाव होने चाहिए उनको लेकर विस्तृत चर्चा की.
कलेक्ट्रेट मुख्यालय के सभागार में सांसद हेमा मालिनी जनप्रतिनिधि और अधिकारियों के साथ विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक करेंगी. उन्होंने कहा है कि जनपद में हो रहे विकास कार्य समय से पूरे किए जाएं और किसी तरह की कोई कोताही न बरती जाए. 18 जनवरी को वेटरनरी विश्वविद्यालय के परिसर में इन्वेस्टर सेमिनार का भी आयोजन किया जाएगा. इसमें आगरा मंडल के कमिश्नर, जिलाधिकारी और बड़े उद्योगपतियों के साथ जनपद में व्यापार बढ़ाने को लेकर चर्चा होगी.
हेमा मालिनी बोलीं, बांके बिहारी कॉरिडोर से किसी को नहीं होगी कोई परेशानी
बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर को लेकर लगातार लोग सड़कों पर उतर कर विरोध जता रहे हैं.इसे लेकर मथुरा की सांसद एवं प्रसिद्ध अभिनेत्री हेमा मालिनी ने कहा कि यह हमारी जिम्मेदारी है कि बांके बिहारी कॉरिडोर से किसी को कोई समस्या न हो. इस चीज का हमारे द्वारा ध्यान रखा जाएगा. बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर इस तरह से बनेगा कि उसमें व्यापारी व स्थानीय लोग आदि सभी का ध्यान रखा जाएगा और जो वृंदावन का प्राचीन स्वरूप है उसके साथ भी छेड़छाड़ नहीं की जाएगी. इसके साथ ही बाहर से आने वाले श्रद्धालु भक्तों की सुरक्षा और सुविधा के लिए भी पूरा ध्यान रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा मथुरा में व्यापारियों से वार्ता की गई थी. उनके द्वारा बताया गया कि जीएसटी के कारण उन्हें काफी परेशानी हुई है. इस संबंध में मैं 1 तारीख से पहले ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मिलूंगी और उनकी समस्याओं को उनके सामने रखूंगी.
हेमा मालिनी ने कहा कि जो लोग कह रहे हैं कि जो वृंदावन का मूल स्वरुप है कॉरिडोर बनने से खत्म हो जाएगा यह उनका अपना विचार है, लेकिन हमारी भी रिस्पांसिबिलिटी है की कॉरिडोर बने तो वृंदावन पहले की तरह ही रहे. मैं भी यही चाहती हूं. कॉरिडोर से किसी को तकलीफ नहीं होगी, यह हमारी जिम्मेदारी है. सबको जगह मिलेगी. व्यापारियों के लिए भी सुविधा रहेगी. श्रद्धालुओं के लिए भी यह सुरक्षित रहेगा.
यह भी पढ़ें: Gorakhpur Khichdi Mela : बाबा गोरखनाथ को सीएम योगी ने चढ़ाई खिचड़ी, श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब