ETV Bharat / state

हेमा मालिनी ने की पीएम और सीएम की तारीफ, जानिए क्या बोलीं - मथुरा

बीजेपी सांसद हेमा मालिनी आज मथुरा पहुंचीं. उन्होंने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की तारीफ की. कहा कि बहुत कम समय में देश और प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्थाएं अच्छी कराई गईं हैं. वहीं, उन्होंने कहा कि जनपद में सभी मंदिर खोले जा चुके हैं, लेकिन कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं हो रहा है.

मथुरा में हेमा मालिनी.
मथुरा में हेमा मालिनी.
author img

By

Published : Jun 27, 2021, 6:51 PM IST

मथुरा: बीजेपी सांसद हेमा मालिनी अपने 15 दिन के प्रवास पर रविवार को संसदीय क्षेत्र मथुरा पहुंचीं. रविवार को वृंदावन के टीएफटी सेंटर में निगरानी समिति द्वारा कोविड-19 की दवाएं और बच्चों को सामग्री वितरित की गई. इस दौरान हेमा मालिनी ने लोगों से अपील की कि वैक्सीनेशन जरूर कराएं. सांसद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए कहा कि देश और प्रदेश में ऑक्सीजन उत्पादन और अस्पतालों में वेंटिलेटर बेडों की संख्या बढ़ाई गई हैं. इतने कम समय में बहुत अच्छे काम किए हैं.

मथुरा में हेमा मालिनी.


मंदिर खोले जाने पर हेमा मालिनी ने चिंता व्यक्त की

सांसद हेमा मालिनी ने मंदिर खोले जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि हर रोज मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ रही है. इस ओर अधिकारियों को भी ध्यान देना होगा. मंदिरों में पांच-पांच श्रद्धालुओं की एंट्री कराकर दर्शन करा सकते हैं, लेकिन एक साथ 50 लोग मंदिर में दर्शन करते हैं. इसके चलते वायरस का खतरा और बढ़ जाता है. जनपद में सभी मंदिर खोले जाने के बाद श्रद्धालुओं की लगातार भीड़ बढ़ रही है. प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया जा रहा है. इसके चलते आने वाले दिनों में कोविड-19 के मरीजों की संख्या में इजाफा हो सकता है.

पढ़ें: Mathura: सरकारी केंद्र पर बेची जा रही है कोरोना वैक्सीन, अवैध वसूली का वीडियो वायरल

पीएम और सीएम की हेमा मालिनी ने की तारीफ

इस कोरोना काल की आपदा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बहुत कम समय में देश में ऑक्सीजन उपलब्ध कराई है. अन्य देशों से ऑक्सीजन मंगवाकर अस्पतालों में डिमांड पूरी की गई. उन्होंने कहा कि देशभर में कई जगह ऑक्सीजन का उत्पादन बहुत तेजी से हो रहा है. प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने भी वैक्सीनेशन और वेंटिलेटर बेड की संख्या बढ़ाई हैं. दोनों ही मिलकर बहुत अच्छे काम कर रहे हैं.

मथुरा: बीजेपी सांसद हेमा मालिनी अपने 15 दिन के प्रवास पर रविवार को संसदीय क्षेत्र मथुरा पहुंचीं. रविवार को वृंदावन के टीएफटी सेंटर में निगरानी समिति द्वारा कोविड-19 की दवाएं और बच्चों को सामग्री वितरित की गई. इस दौरान हेमा मालिनी ने लोगों से अपील की कि वैक्सीनेशन जरूर कराएं. सांसद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए कहा कि देश और प्रदेश में ऑक्सीजन उत्पादन और अस्पतालों में वेंटिलेटर बेडों की संख्या बढ़ाई गई हैं. इतने कम समय में बहुत अच्छे काम किए हैं.

मथुरा में हेमा मालिनी.


मंदिर खोले जाने पर हेमा मालिनी ने चिंता व्यक्त की

सांसद हेमा मालिनी ने मंदिर खोले जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि हर रोज मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ रही है. इस ओर अधिकारियों को भी ध्यान देना होगा. मंदिरों में पांच-पांच श्रद्धालुओं की एंट्री कराकर दर्शन करा सकते हैं, लेकिन एक साथ 50 लोग मंदिर में दर्शन करते हैं. इसके चलते वायरस का खतरा और बढ़ जाता है. जनपद में सभी मंदिर खोले जाने के बाद श्रद्धालुओं की लगातार भीड़ बढ़ रही है. प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया जा रहा है. इसके चलते आने वाले दिनों में कोविड-19 के मरीजों की संख्या में इजाफा हो सकता है.

पढ़ें: Mathura: सरकारी केंद्र पर बेची जा रही है कोरोना वैक्सीन, अवैध वसूली का वीडियो वायरल

पीएम और सीएम की हेमा मालिनी ने की तारीफ

इस कोरोना काल की आपदा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बहुत कम समय में देश में ऑक्सीजन उपलब्ध कराई है. अन्य देशों से ऑक्सीजन मंगवाकर अस्पतालों में डिमांड पूरी की गई. उन्होंने कहा कि देशभर में कई जगह ऑक्सीजन का उत्पादन बहुत तेजी से हो रहा है. प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने भी वैक्सीनेशन और वेंटिलेटर बेड की संख्या बढ़ाई हैं. दोनों ही मिलकर बहुत अच्छे काम कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.