ETV Bharat / state

गीता शाक्य का कांग्रेस पर निशाना, कहा- प्रियंका को चुनावी वर्ष में याद आती हैं महिलाएं

भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद गीता शाक्य बुधवार को राजनैतिक भ्रमण पर धर्म नगरी मथुरा वृंदावन पहुंची. इस दौरान उन्होंने ठाकुर बांकेबिहारी महाराज के दर्शन कर पूजा अर्चना कीं. वहीं पत्रकारों के सवालों पर उन्होंने विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा.

गीता शाक्य का कांग्रेस पर निशाना
गीता शाक्य का कांग्रेस पर निशाना
author img

By

Published : Oct 27, 2021, 7:22 PM IST

मथुरा : भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद गीता शाक्य बुधवार को धर्म नगरी वृंदावन पहुंची. यहां उन्होंने ठाकुर बांकेबिहारी महाराज के दर्शन कर पूजा-अर्चना कीं. साथ ही गौशाला नगर स्थित ललित कुंज में संतों का आशीर्वाद लिया. इस दौरान पत्रकारों से मुखातिब हुईं प्रदेश अध्यक्ष गीता शाक्य ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार महिलाओं के उत्थान एवं सुरक्षा के प्रति पूरी तरह सजग है.

दरअसल, 'कमल शक्ति संवाद' कार्यक्रम के तहत बीजेपी कार्यकर्ताओं को सरकार द्वारा पिछले 4 साल में शुरू की गईं योजनाओं से अवगत कराया जा रहा है. इसी के तहत गीता शाक्य बुधवार को मथुरा पहुंची. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा बुल और बुलडोजर की बात करने के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि सपा शासन में अपराधी एवं माफियाराज कायम रहता था, यह जनता भी जानती है. वहीं कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा द्वारा महिलाओं को 40 प्रतिशत टिकट दिए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि उन्हें केवल चुनावी वर्ष में ही प्रदेश की महिलाओं की याद आती हैं.

गीता शाक्य का कांग्रेस पर निशाना


बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा गीता शाक्य ने जानकारी देते हुए बताया कि हम राजनीतिक भ्रमण पर आए हैं. लेकिन वृंदावन में आकर संतों का और भगवान का दर्शन हुआ. इनका दर्शन सबके लिए दर्शन दुर्लभ होता है. हम बहुत सौभाग्यशाली हैं, कि ऐसे स्थान पर आने का हमें मौका मिला. उन्होंने कहा- प्रत्येक जनपद में भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा द्वारा 'कमल शक्ति संवाद' कार्यक्रम चल रहा है. जिसमें 4 वर्षों में हमारी केंद्र और प्रदेश की सरकार ने जो भी योजनाएं लागू कीं, जो उपलब्धियां हमारी हैं, खासतौर पर महिलाओं से संबंधित, उसे हम लोगों के बीच में जाकर उन्हें बता रहे हैं और उन्हें पुनः स्मरण करा रहे हैं.


उनका कहना था- दूसरे दलों के लोग कहते हैं, भारतीय जनता पार्टी केवल हिंदुओं की मदद करती है. उन्होंने कहा- हम लोग हिंदुओं के साथ-साथ मुस्लिम महिलाओं के लिए भी काम कर रहे हैं. जिन मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक दे दिया जाता था- मोदी जी की सरकार ने उनके लिए कानून बनाकर यह दर्शाया दिया कि केवल भारतीय जनता पार्टी ही देश में रह रहीं मुस्लिम महिलाओं व बहन-बेटियों के लिए चिंता करती है.


'चुनावी वर्ष में याद आती है महिलाएं'


जब उनसे पूछा गया कि प्रियंका गांधी कह रही है कि वह 40% महिलाओं को राजनीति में जगह देंगी. इस पर उन्होंने कहा- हमें याद है जब जब चुनावी वर्ष आता है, तब तक उन्हें उत्तर प्रदेश की महिलाओं की याद आती हैं. उसके बाद वह भूल जाती हैं कि उत्तर प्रदेश भी एक भारत के हिस्से का कोना है. जब उनकी सरकार थी तो उन्होंने महिलाओं के लिए क्या किया. उन्होंने कहा- हमारी पार्टी कहती नहीं है, करती है. राज्यसभा के मेंबर के रूप में देखिए- सबसे ज्यादा संख्या भारतीय जनता पार्टी की राज्यसभा के रूप में महिलाएं हैं.

इसे भी पढ़ें- ओवैसी पर वसीम रिजवी का बड़ा हमला, हिंदुओं के कत्ल की पूछी तारीख


'लखीमपुर खीरी मामला दुर्भाग्यपूर्ण'


लखीमपुर खीरी मामले पर बोलते हुए उन्होंने कहा- लखीमपुर खीरी की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. साथ ही उन्होंने कहा- कि कहीं ना कहीं आप भी मान लीजिए कोई भी किसान इस तरह से कभी किसी के लिए गलत नहीं सोचता. कुछ दूसरे दलों के लोग भड़काने के लिए इस तरह के कृत्य करते हैं. विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि इसमें कोई संदेह वाली बात नहीं है. हम दोबारा से चुनाव जीतकर आ रहे हैं. अखिलेश यादव पर उन्होंने निशाना साधते हुए कहा- जब उनकी सरकार थी, आप लोग बेहतर जानते हैं कि प्रदेश में किस तरह का माहौल था. सब्जी वाला पैसा मांगता था तो उसको भी मारते थे पीटते थे, उनके ठेले को पलट दिया करते थे. बीजेपी सरकार में ऐसा नहीं देखने को मिलेगा.

मथुरा : भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद गीता शाक्य बुधवार को धर्म नगरी वृंदावन पहुंची. यहां उन्होंने ठाकुर बांकेबिहारी महाराज के दर्शन कर पूजा-अर्चना कीं. साथ ही गौशाला नगर स्थित ललित कुंज में संतों का आशीर्वाद लिया. इस दौरान पत्रकारों से मुखातिब हुईं प्रदेश अध्यक्ष गीता शाक्य ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार महिलाओं के उत्थान एवं सुरक्षा के प्रति पूरी तरह सजग है.

दरअसल, 'कमल शक्ति संवाद' कार्यक्रम के तहत बीजेपी कार्यकर्ताओं को सरकार द्वारा पिछले 4 साल में शुरू की गईं योजनाओं से अवगत कराया जा रहा है. इसी के तहत गीता शाक्य बुधवार को मथुरा पहुंची. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा बुल और बुलडोजर की बात करने के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि सपा शासन में अपराधी एवं माफियाराज कायम रहता था, यह जनता भी जानती है. वहीं कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा द्वारा महिलाओं को 40 प्रतिशत टिकट दिए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि उन्हें केवल चुनावी वर्ष में ही प्रदेश की महिलाओं की याद आती हैं.

गीता शाक्य का कांग्रेस पर निशाना


बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा गीता शाक्य ने जानकारी देते हुए बताया कि हम राजनीतिक भ्रमण पर आए हैं. लेकिन वृंदावन में आकर संतों का और भगवान का दर्शन हुआ. इनका दर्शन सबके लिए दर्शन दुर्लभ होता है. हम बहुत सौभाग्यशाली हैं, कि ऐसे स्थान पर आने का हमें मौका मिला. उन्होंने कहा- प्रत्येक जनपद में भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा द्वारा 'कमल शक्ति संवाद' कार्यक्रम चल रहा है. जिसमें 4 वर्षों में हमारी केंद्र और प्रदेश की सरकार ने जो भी योजनाएं लागू कीं, जो उपलब्धियां हमारी हैं, खासतौर पर महिलाओं से संबंधित, उसे हम लोगों के बीच में जाकर उन्हें बता रहे हैं और उन्हें पुनः स्मरण करा रहे हैं.


उनका कहना था- दूसरे दलों के लोग कहते हैं, भारतीय जनता पार्टी केवल हिंदुओं की मदद करती है. उन्होंने कहा- हम लोग हिंदुओं के साथ-साथ मुस्लिम महिलाओं के लिए भी काम कर रहे हैं. जिन मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक दे दिया जाता था- मोदी जी की सरकार ने उनके लिए कानून बनाकर यह दर्शाया दिया कि केवल भारतीय जनता पार्टी ही देश में रह रहीं मुस्लिम महिलाओं व बहन-बेटियों के लिए चिंता करती है.


'चुनावी वर्ष में याद आती है महिलाएं'


जब उनसे पूछा गया कि प्रियंका गांधी कह रही है कि वह 40% महिलाओं को राजनीति में जगह देंगी. इस पर उन्होंने कहा- हमें याद है जब जब चुनावी वर्ष आता है, तब तक उन्हें उत्तर प्रदेश की महिलाओं की याद आती हैं. उसके बाद वह भूल जाती हैं कि उत्तर प्रदेश भी एक भारत के हिस्से का कोना है. जब उनकी सरकार थी तो उन्होंने महिलाओं के लिए क्या किया. उन्होंने कहा- हमारी पार्टी कहती नहीं है, करती है. राज्यसभा के मेंबर के रूप में देखिए- सबसे ज्यादा संख्या भारतीय जनता पार्टी की राज्यसभा के रूप में महिलाएं हैं.

इसे भी पढ़ें- ओवैसी पर वसीम रिजवी का बड़ा हमला, हिंदुओं के कत्ल की पूछी तारीख


'लखीमपुर खीरी मामला दुर्भाग्यपूर्ण'


लखीमपुर खीरी मामले पर बोलते हुए उन्होंने कहा- लखीमपुर खीरी की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. साथ ही उन्होंने कहा- कि कहीं ना कहीं आप भी मान लीजिए कोई भी किसान इस तरह से कभी किसी के लिए गलत नहीं सोचता. कुछ दूसरे दलों के लोग भड़काने के लिए इस तरह के कृत्य करते हैं. विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि इसमें कोई संदेह वाली बात नहीं है. हम दोबारा से चुनाव जीतकर आ रहे हैं. अखिलेश यादव पर उन्होंने निशाना साधते हुए कहा- जब उनकी सरकार थी, आप लोग बेहतर जानते हैं कि प्रदेश में किस तरह का माहौल था. सब्जी वाला पैसा मांगता था तो उसको भी मारते थे पीटते थे, उनके ठेले को पलट दिया करते थे. बीजेपी सरकार में ऐसा नहीं देखने को मिलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.