मथुरा: जनपद के प्रभारी मंत्री श्री भूपेंद्र चौधरी शनिवार को मथुरा पहुंचे, जहां उन्होंने सभी ग्राम सभाओं में ग्राम पंचायत की बैठक कर, जल संचय और संरक्षण के लिए लोगों को जागरूक किया. उन्होंने हर किसी को जल का महत्व समझा कर जल संचय और संरक्षण के लिए लोगों को शपथ दिलाई.
- शनिवार को जनपद के प्रभारी मंत्री भूपेंद्र चौधरी मथुरा पहुंचे.
- यहां उन्होंने जल संचय और संरक्षण के लिए सभी ग्राम सभाओं में ग्राम पंचायत की बैठक की.
- उन्होंने लोगों को जल संरक्षण और संचय की योजना के बारे में जानकारी देते हुए जागरूक किया.
- भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी की प्राथमिकता वाली योजनाओं में से जल भी एक महत्वपूर्ण योजना है.
- पूरे देश और उत्तर प्रदेश में जल का स्तर तेजी से नीचे जा रहा है.
- उन्होंने जल संचय और संरक्षण के लिए सभी लोगों को शपथ दिलाई.
सरकार की प्राथमिकताओं में जल है. जल के संरक्षण, संचय के लिए हम लोग काम कर रहे हैं. इसमें जनता की सहभागिता आवश्यक है. इसीलिए जन जागरण जरूरी है. आज माननीय प्रधानमंत्री जी के निर्देश पर सभी ग्राम सभाओं में ग्राम पंचायत की बैठक करके विचार गोष्ठी के माध्यम से इस संदेश को नीचे तक पहुंचाया गया.
भूपेंद्र चौधरी, प्रभारी मंत्री