मथुरा: भाई दूज के दिन जिला कारागार पर सैकड़ों की संख्या में बहने अपने भाई को तिलक लगाने के लिए सुबह से ही कारागार पहुंचने लगीं. बहन अपने भाई से मिलने के लिए बहुत उत्सुक थी. उनका कहना था कि काफी समय से हमारे भाई अंदर बंद है. उनसे मिलकर हमें बहुत खुशी होती है.
इसे भी पढ़ें- वाराणसी में बहनों ने मनाया भाई दूज, भाई के लिए की लंबी उम्र की कामना
भाई दूज के दिन बहनों का कारागार में लगा तांता
जिला कारागार पर सुबह से ही बहनों का अपने भाइयों से मिलने के लिए तांता लगा रहा. सुबह से ही लंबी-लंबी लाइनों में बहनें अपने भाइयों से मिलने के लिए इंतजार करती देखी गई. बहन अपने भाई के लिए मिठाई लेकर और पूजा सामग्री लेकर पहुंची, ताकि वह जल्द से जल्द अपने भाई से मिले और उनके साथ भैया दूज मनाएं.
भाई दूज के दिन बहनों का छलका दर्द
हमारे भाई काफी दिनों से जिला कारागार में बंद हैं. हम अपने भाइयों से मिलने के लिए पहुंचे हैं, उनसे मिलकर और उनके साथ भैया दूज मनाकर हमें बड़ी खुशी होगी. जितनी खुशी हमें मिलने पर होती है उतना ही दुख जब हम उनके पास से जाते हैं तब होता है.