ETV Bharat / state

प्रसिद्ध भागवत प्रवक्ता देवकीनंदन ठाकुर को मिली जान से मारने की धमकी, दुबई से आयी थी कॉल - mathura hindi news

श्रीधाम वृंदावन के प्रसिद्ध भागवत प्रवक्ता देवकीनंदन ठाकुर को एक बार फिर दुबई से धमकी मिली है. कॉल करने वाले ने देवकीनंदन ठाकुर को अपशब्द कहे और जान से मारने की धमकी दी. खुद कथावाचक ने वीडियो जारी कर इसकी पुष्टि की है.

etv bharat
प्रसिद्ध भागवत प्रवक्ता देवकीनंदन ठाकुर
author img

By

Published : Dec 26, 2022, 11:29 AM IST

मथुराः प्रसिद्ध भागवत प्रवक्ता देवकीनंदन ठाकुर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. उन्हें यह धमकी दुबई से मिली है. भागवत प्रवक्ता ने एक वीडियो जारी कर मामले की जानकारी दी है. भागवत प्रवक्ता का कहना है कि वह फिलहाल मुंबई में हैं. कार्यक्रम खत्म होने के बाद उनके फोन पर एक सऊदी अरबिया से फोन आया, जिस पर फोन करने वाले व्यक्ति ने उन्हें मुसलमानों के खिलाफ बोलने पर बम से उड़ाने और चौक पर जिंदा जलाने की धमकी दी है. देवकीनंदन ठाकुर ने वीडियो जारी कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई नेताओं से मामले का संज्ञान लेकर कार्रवाई की मांग की है. गौरतलब है कि इससे पहले भी कई दफा प्रसिद्ध भागवत प्रवक्ता देवकीनंदन ठाकुर को धमकियां मिलती रही है.

देवकीनंदन ठाकुर ने जानकारी दी
भागवत प्रवक्ता देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि 'बोरीवली कांदिवली सफल कार्यक्रम के बाद 24 दिसंबर को 11:30 बजे के आसपास में बैठा हुआ था. वहां पर मेरे साथ कुछ लोग और भी मौजूद थे, जो चर्चा कर रहे थे. आज की कथा के लिए, उसी समय सऊदी अरबिया से एक फोन आता है. पहले मैंने उठाया नहीं, क्योंकि मेरा नंबर हर किसी पर होता नहीं है'. देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि 'मुझे लगा पता नहीं कौन फोन कर रहा है, तो पहले मैंने नहीं उठाया लेकिन मेरे साथ जो लोग मौजूद थे उन्होंने कहा कि आप यह फोन उठाइए, क्योंकि पता तो चले कि आखिर कौन फोन कर रहा है. जब मैंने फोन उठाया, तो फोन करने वाले व्यक्ति ने मुझे इतनी गालियां दीं. पता नहीं लोग कहां से इतनी गालियां सीख लेते हैं. इतनी गालियां दीं और उसके बाद उसने जो मुझे धमकी दी कि मैंने तुम्हें कितनी बार कहा है तुम मुसलमानों से दूर रहो, मैंने कहा कि मैं कभी भी मुसलमानों के खिलाफ नहीं बोलता. मैं किसी भी धर्म के खिलाफ नहीं बोलता, मैं अपने संस्कार की बात करता हूं'.

भागवत प्रवक्ता देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि 'उसने मुझसे कहा मैं तुम्हें बम से उड़ा दूंगा, मैं तुम्हें चौक पर जिंदा जला दूंगा, उसने और भी ऐसे कई अपशब्द बोले. खैर मैं सनातनी हूं. मैं सनातन के लिए कार्य करता था, करता हूं और करता रहूंगा. मैं आशा रखता हूं, क्योंकि फिलहाल मैं मुंबई में हूं तो यहां के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और मेरे प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी और हमारे गृह मंत्री अमित शाह आप सब से मैं आग्रह करूंगा सनातन की आवाज रुकनी नहीं चाहिए, चलती रहनी चाहिए. आप इस मामले का संज्ञान लें और जो भी संभव हो सके वह कार्य आप करें. आप सब सनातनियों से मेरा निवेदन है आप सभी एकजुट हो हम किसी को मिटाने के लिए नहीं हम अपनी सुरक्षा के लिए हम अपने संस्कारों को आगे बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं'.

पढ़ेंः भागवत कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर को मिली धमकी, दुबई से आया था कॉल

मथुराः प्रसिद्ध भागवत प्रवक्ता देवकीनंदन ठाकुर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. उन्हें यह धमकी दुबई से मिली है. भागवत प्रवक्ता ने एक वीडियो जारी कर मामले की जानकारी दी है. भागवत प्रवक्ता का कहना है कि वह फिलहाल मुंबई में हैं. कार्यक्रम खत्म होने के बाद उनके फोन पर एक सऊदी अरबिया से फोन आया, जिस पर फोन करने वाले व्यक्ति ने उन्हें मुसलमानों के खिलाफ बोलने पर बम से उड़ाने और चौक पर जिंदा जलाने की धमकी दी है. देवकीनंदन ठाकुर ने वीडियो जारी कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई नेताओं से मामले का संज्ञान लेकर कार्रवाई की मांग की है. गौरतलब है कि इससे पहले भी कई दफा प्रसिद्ध भागवत प्रवक्ता देवकीनंदन ठाकुर को धमकियां मिलती रही है.

देवकीनंदन ठाकुर ने जानकारी दी
भागवत प्रवक्ता देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि 'बोरीवली कांदिवली सफल कार्यक्रम के बाद 24 दिसंबर को 11:30 बजे के आसपास में बैठा हुआ था. वहां पर मेरे साथ कुछ लोग और भी मौजूद थे, जो चर्चा कर रहे थे. आज की कथा के लिए, उसी समय सऊदी अरबिया से एक फोन आता है. पहले मैंने उठाया नहीं, क्योंकि मेरा नंबर हर किसी पर होता नहीं है'. देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि 'मुझे लगा पता नहीं कौन फोन कर रहा है, तो पहले मैंने नहीं उठाया लेकिन मेरे साथ जो लोग मौजूद थे उन्होंने कहा कि आप यह फोन उठाइए, क्योंकि पता तो चले कि आखिर कौन फोन कर रहा है. जब मैंने फोन उठाया, तो फोन करने वाले व्यक्ति ने मुझे इतनी गालियां दीं. पता नहीं लोग कहां से इतनी गालियां सीख लेते हैं. इतनी गालियां दीं और उसके बाद उसने जो मुझे धमकी दी कि मैंने तुम्हें कितनी बार कहा है तुम मुसलमानों से दूर रहो, मैंने कहा कि मैं कभी भी मुसलमानों के खिलाफ नहीं बोलता. मैं किसी भी धर्म के खिलाफ नहीं बोलता, मैं अपने संस्कार की बात करता हूं'.

भागवत प्रवक्ता देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि 'उसने मुझसे कहा मैं तुम्हें बम से उड़ा दूंगा, मैं तुम्हें चौक पर जिंदा जला दूंगा, उसने और भी ऐसे कई अपशब्द बोले. खैर मैं सनातनी हूं. मैं सनातन के लिए कार्य करता था, करता हूं और करता रहूंगा. मैं आशा रखता हूं, क्योंकि फिलहाल मैं मुंबई में हूं तो यहां के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और मेरे प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी और हमारे गृह मंत्री अमित शाह आप सब से मैं आग्रह करूंगा सनातन की आवाज रुकनी नहीं चाहिए, चलती रहनी चाहिए. आप इस मामले का संज्ञान लें और जो भी संभव हो सके वह कार्य आप करें. आप सब सनातनियों से मेरा निवेदन है आप सभी एकजुट हो हम किसी को मिटाने के लिए नहीं हम अपनी सुरक्षा के लिए हम अपने संस्कारों को आगे बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं'.

पढ़ेंः भागवत कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर को मिली धमकी, दुबई से आया था कॉल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.