ETV Bharat / state

बांकेबिहारी के प्राकट्योत्सव की धूम : पीत पोशाक में ठाकुर जी ने दिए दर्शन, आस्था में सराबोर दिखे भक्त - मथुरा की खबरें

धर्म नगरी वृंदावन में अनन्य रसिकों के प्राणधन संगीत शिरोमणि स्वामी हरिदास के लाडले ठा. श्रीबांकेबिहारी महाराज का प्राकट्योत्सव बुधवार को मनाया. आराध्य के निधिवन राज मंदिर में सुबह 5 बजे वेदमंत्रोच्चारण एवं केलिमाल के सस्वर पदों के गायन के मध्य ठाकुरजी की प्राकट्य स्थली का महाभिषेक हुआ.

बांकेबिहारी के प्राकट्योत्सव की धूम
बांकेबिहारी के प्राकट्योत्सव की धूम
author img

By

Published : Dec 8, 2021, 3:53 PM IST

मथुरा : धर्म नगरी वृंदावन में बुधवार को बिहार पंचमी पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया. ठाकुर बांकेबिहारी महाराज के प्राकट्य उत्सव के मौके पर उनकी प्राकट्यस्थली श्रीनिधिवनराज मन्दिर में प्रात: से ही भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी. जहां भक्तों ने मंदिर परिसर में सोहनी सेवा की. वहीं मन्दिर के सेवायत गोस्वामियों के साथ-साथ भक्तों द्वारा केलिमाल पदों व बधाई गायन के साथ दूध, दही आदि पंचामृत से अपने आराध्य के प्राकट्य स्थल का अभिषेक कर पुण्यलाभ अर्जित किया. साथ ही आनन्दित भक्तजन जयघोष करते हुए अपनी खुशी का इजहार करने लगे, जिससे सम्पूर्ण मन्दिर परिसर जयघोष एवं बधाई गायन से गुंजायमान हो उठा.

क्या है बिहार पंचमी


आखिर क्या है यह बिहार पंचमी और क्या है इसका महत्व. आपको बता दें कि संगीत शिरोमणि स्वामी हरिदास जी ने अपनी संगीत साधना के माध्यम से मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष की पंचमी को ठाकुर बांकेबिहारी जी महाराज का प्राकट्य किया था. तभी से इस तिथि को बिहार पंचमी के रूप में जाना जाता है और भक्त अपने आराध्य ठाकुर बांकेबिहारी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाते हैं.

बांकेबिहारी के प्राकट्योत्सव की धूम

मंदिर में सेवायत गोसवामियों ने बधाई गायन के साथ दूध, दही आदि पंचामृत से अपने आराध्य के प्राकट्य स्थल का अभिषेक कर पुण्यलाभ अर्जित किया. अभिषेक व पूजन के पश्चात स्वामी हरिदास महाराज ठाकुर बांकेबिहारी को जन्मोत्सव की बधाई देने के लिये विश्वविख्यात ठाकुर बांकेबिहारी मन्दिर पहुंचे. बैंडबाजों के मध्य नगर के प्रमुख मार्गों से होकर निकली बधाई शोभायात्रा में जहां स्वामी हरिदास महाराज का सुसज्जित चांदी का रथ एवं अन्य डोले सभी के आकर्षण का केंद्र बने हुए थे.
वहीं धार्मिक धुनों पर नृत्य करते हुए चल रहे महिला-पुरुष भक्त बधाई शोभायात्रा में चार चांद लगा रहे थे. वहीं ठाकुर बांकेबिहारी के प्राकट्य उत्सव की धूम जग प्रसिद्ध ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में भी दिखाई दी. जहां मंदिर परिसर को रंग बिरंगे गुब्बारे व फूल आदि से भव्यता से सजाया गया. वहीं सेवायत गोस्वामियों द्वारा अपने आराध्य ठाकुर बांकेबिहारी महाराज को पीले रंग की पोशाक धारण कराई गई और विशेष मोहन भोग लगाया गया. ठाकुर बांकेबिहारी के जन्मोत्सव पर मंदिर में भक्तों का अपार सैलाब उमड़ पड़ा. जहां भक्तों ने अपने आराध्य के दर्शन और उन्हें जन्मदिन की बधाई देकर पुण्यलाभ कमाया.



मंदिर सेवायत ने जानकारी दी

मंदिर सेवायत रोहित गोस्वामी ने जानकारी देते हुए बताया कि जैसा कि आपने देखा कि श्रद्धालु भक्तों का सुबह 4 बजे से आना शुरू हुआ है. पहले उन्होंने दीपदान किया निधिवन राज मंदिर में उसके बाद में ठाकुर बांके बिहारी यहां प्रकट हुए थे, तो प्राकट्य स्थली है निधि राज मंदिर उधर का पंचामृत अभिषेक हुआ है. 151 किलो दूध, दही, शहद, इत्र, घी सबसे अभिषेक हुआ है. इसके बाद में बधाई गायन होगा. दूर-दूर से जो संत महात्मा आते हैं, वह पहले बधाई गाते हैं, उसके बाद समाज गायन होता है. समाज गायन के बाद में यहां पर स्वामी हरिदास जी की आरती होती है.

स्वामी हरिदास जी की आरती के बाद यहां से दिव्य शोभा यात्रा निकलती है. स्वामी हरिदास जी अपने लाडले ठाकुर बांके बिहारी जी को बधाई देने के लिए अपने चांदी के रथ में विराजमान होकर भ्रमण करते हुए बांके बिहारी मंदिर पहुंचते हैं. स्वामी हरिदास जी ने जो मूर्तियां प्रकट की थीं, वह दो मूर्तियां थीं. एक कृष्ण भगवान की थी और राधा जी की थी.

इसे भी पढ़ें- भ्रष्टाचार और महंगाई के चलते धंधा बंद करने को मजबूर व्यापारी : वरुण गांधी

जब स्वामी हरिदास जी राधा जी की सेवा करने लगे तो बिहारी जी रूठ कर बैठ गए और जब स्वामी हरिदास जी बिहारी जी की सेवा करने लगे तो राधा जी रूठ कर बैठ गईं, तो वह दोनों एक दूसरे में सम्मिलित हो गए. जब हम दर्शन करते हैं ठाकुर बांके बिहारी का तो हम एक प्राण दो देह के दर्शन करते हैं. उसमें राधा जी के भी दर्शन है और कृष्ण भगवान के भी दर्शन हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

मथुरा : धर्म नगरी वृंदावन में बुधवार को बिहार पंचमी पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया. ठाकुर बांकेबिहारी महाराज के प्राकट्य उत्सव के मौके पर उनकी प्राकट्यस्थली श्रीनिधिवनराज मन्दिर में प्रात: से ही भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी. जहां भक्तों ने मंदिर परिसर में सोहनी सेवा की. वहीं मन्दिर के सेवायत गोस्वामियों के साथ-साथ भक्तों द्वारा केलिमाल पदों व बधाई गायन के साथ दूध, दही आदि पंचामृत से अपने आराध्य के प्राकट्य स्थल का अभिषेक कर पुण्यलाभ अर्जित किया. साथ ही आनन्दित भक्तजन जयघोष करते हुए अपनी खुशी का इजहार करने लगे, जिससे सम्पूर्ण मन्दिर परिसर जयघोष एवं बधाई गायन से गुंजायमान हो उठा.

क्या है बिहार पंचमी


आखिर क्या है यह बिहार पंचमी और क्या है इसका महत्व. आपको बता दें कि संगीत शिरोमणि स्वामी हरिदास जी ने अपनी संगीत साधना के माध्यम से मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष की पंचमी को ठाकुर बांकेबिहारी जी महाराज का प्राकट्य किया था. तभी से इस तिथि को बिहार पंचमी के रूप में जाना जाता है और भक्त अपने आराध्य ठाकुर बांकेबिहारी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाते हैं.

बांकेबिहारी के प्राकट्योत्सव की धूम

मंदिर में सेवायत गोसवामियों ने बधाई गायन के साथ दूध, दही आदि पंचामृत से अपने आराध्य के प्राकट्य स्थल का अभिषेक कर पुण्यलाभ अर्जित किया. अभिषेक व पूजन के पश्चात स्वामी हरिदास महाराज ठाकुर बांकेबिहारी को जन्मोत्सव की बधाई देने के लिये विश्वविख्यात ठाकुर बांकेबिहारी मन्दिर पहुंचे. बैंडबाजों के मध्य नगर के प्रमुख मार्गों से होकर निकली बधाई शोभायात्रा में जहां स्वामी हरिदास महाराज का सुसज्जित चांदी का रथ एवं अन्य डोले सभी के आकर्षण का केंद्र बने हुए थे.
वहीं धार्मिक धुनों पर नृत्य करते हुए चल रहे महिला-पुरुष भक्त बधाई शोभायात्रा में चार चांद लगा रहे थे. वहीं ठाकुर बांकेबिहारी के प्राकट्य उत्सव की धूम जग प्रसिद्ध ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में भी दिखाई दी. जहां मंदिर परिसर को रंग बिरंगे गुब्बारे व फूल आदि से भव्यता से सजाया गया. वहीं सेवायत गोस्वामियों द्वारा अपने आराध्य ठाकुर बांकेबिहारी महाराज को पीले रंग की पोशाक धारण कराई गई और विशेष मोहन भोग लगाया गया. ठाकुर बांकेबिहारी के जन्मोत्सव पर मंदिर में भक्तों का अपार सैलाब उमड़ पड़ा. जहां भक्तों ने अपने आराध्य के दर्शन और उन्हें जन्मदिन की बधाई देकर पुण्यलाभ कमाया.



मंदिर सेवायत ने जानकारी दी

मंदिर सेवायत रोहित गोस्वामी ने जानकारी देते हुए बताया कि जैसा कि आपने देखा कि श्रद्धालु भक्तों का सुबह 4 बजे से आना शुरू हुआ है. पहले उन्होंने दीपदान किया निधिवन राज मंदिर में उसके बाद में ठाकुर बांके बिहारी यहां प्रकट हुए थे, तो प्राकट्य स्थली है निधि राज मंदिर उधर का पंचामृत अभिषेक हुआ है. 151 किलो दूध, दही, शहद, इत्र, घी सबसे अभिषेक हुआ है. इसके बाद में बधाई गायन होगा. दूर-दूर से जो संत महात्मा आते हैं, वह पहले बधाई गाते हैं, उसके बाद समाज गायन होता है. समाज गायन के बाद में यहां पर स्वामी हरिदास जी की आरती होती है.

स्वामी हरिदास जी की आरती के बाद यहां से दिव्य शोभा यात्रा निकलती है. स्वामी हरिदास जी अपने लाडले ठाकुर बांके बिहारी जी को बधाई देने के लिए अपने चांदी के रथ में विराजमान होकर भ्रमण करते हुए बांके बिहारी मंदिर पहुंचते हैं. स्वामी हरिदास जी ने जो मूर्तियां प्रकट की थीं, वह दो मूर्तियां थीं. एक कृष्ण भगवान की थी और राधा जी की थी.

इसे भी पढ़ें- भ्रष्टाचार और महंगाई के चलते धंधा बंद करने को मजबूर व्यापारी : वरुण गांधी

जब स्वामी हरिदास जी राधा जी की सेवा करने लगे तो बिहारी जी रूठ कर बैठ गए और जब स्वामी हरिदास जी बिहारी जी की सेवा करने लगे तो राधा जी रूठ कर बैठ गईं, तो वह दोनों एक दूसरे में सम्मिलित हो गए. जब हम दर्शन करते हैं ठाकुर बांके बिहारी का तो हम एक प्राण दो देह के दर्शन करते हैं. उसमें राधा जी के भी दर्शन है और कृष्ण भगवान के भी दर्शन हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.