मथुराः जिले में अब बिना रजिस्ट्रेशन अस्पताल और बिना डिग्री के चिकित्सकों की खैर नहीं है. रविवार को ऐसे विभिन्न अस्पतालों और डॉक्टरों पर कार्रवाई करते हुए आयुष विभाग ने अस्पतालों को सील किया. आयुष विभाग के डॉक्टर नरेंद्र सिंह ने विश्व लक्ष्मी नगर स्थित कई बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे अस्पतालों को सील करा दिया. आयुष विभाग की इस कार्रवाई से बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे अस्पतालों में हड़कंप मच गया है.
जानकारी के अनुसार, मथुरा जिले में बिना रजिस्ट्रेशन और बिना डिग्री धारक चिकित्सकों द्वारा सैकड़ों की संख्या में हॉस्पिटल संचालित किए जा रहे हैं, जो आए दिन हजारों मरीजों के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. रविवार को आयुष विभाग के डॉक्टर नरेंद्र सिंह ने विश्व लक्ष्मी नगर स्थित कई अस्पतालों में छापामार कार्रवाई की. इस दौरान रजिस्ट्रेशन न होने पर तत्काल प्रभाव से हॉस्पिटल को बंद करा दिया गया.
कई अस्पतालों में जब सामग्रियों को चेक किया गया तो अस्पतालों में अग्निशमन का कोई साधन नहीं मिला. डॉक्टर नरेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में ऐसे तमाम हॉस्पिटल और मेडिकल संचालित हैं, जिनको कोडिंग कर लिया गया है. उन पर शीघ्र कार्रवाई की जाएगी, ताकि लोगों को ऐसे फर्जी डॉक्टर और मेडिकल संचालकों से बचाया जा सके.
डॉक्टर नरेंद्र सिंह ने बताया कि कई लोगों के पास डिग्री है, लेकिन उनका रजिस्ट्रेशन हमारे यहां से नहीं हुआ है. रजिस्ट्रेशन के लिए ये लोग कह रहे हैं कि वे करा लेंगे. इनके पास कुछ दवाइयां केरला की हैं और कुछ खुद मैन्युफैक्चरिंग कर रहे हैं. जो मैन्युफैक्चरिंग कर रहे हैं वो दवाइयां यह अपने पेशेंट को दे सकते हैं, लेकिन यह उन दवाइयों को मार्केट में सप्लाई नहीं कर सकते. अगर ये लोग जल्द ही रजिस्ट्रेशन नहीं कराते तो इनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.