मथुरा: वृंदावन क्षेत्र के कैलाश नगर में सत्यदेवी गर्ग विद्या मंदिर में बीई सॉल्यूशन संस्था ने सेमिनार का आयोजन किया. इस सेमिनार के माध्यम से शिक्षकों ने बच्चों समेत अभिभावकों को टिप्स दिए. बच्चों में किताबों के प्रति रुचि और मोबाइल से दूरी बनाए रखने की आवश्यकता को समझाया. बच्चों में किस प्रकार अच्छी आदतें लाई जाएं इस बारे में अभिभावकों को जागरूक किया गया.
खास बातें
- गर्ग विद्या मंदिर में बीई सॉल्यूशन संस्था ने शिक्षक सेमिनार का आयोजन किया.
- सेमिनार में शिक्षकों ने बच्चों को पुस्तकों के प्रति रुचि, मोबाइल से दूर रहने के टिप्स दिए.
- अभिभावकों को जागरूक कर बच्चों में अच्छी आदतें लाने के बारे में बताया.
- बच्चों में अच्छी आदतें लाने के बारे में अभिभावकों को दी गई जानकारी.
कैलाश नगर स्थित सत्यदेवी गर्ग विद्या मंदिर में बीई सोल्यूशन ने एक शैक्षिक सेमिनार का आयोजन किया. सेमिनार में बच्चों को किस तरह खराब आदतों, मोबाइल की लत को दूर किया जाए इस पर चर्चा हुई. शिक्षकों ने अभिभावकों को महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान कीं. इससे वह अपने बच्चों में अच्छी आदतें ला सकें और मोबाइल से बच्चों को दूर रख सकें.
वर्तमान समय में युवा शिक्षा से ज्यादा अत्याधुनिक उपकरण का इस्तेमाल करता है. किताबों को भूल जाता है. इससे न सिर्फ वह अपना भविष्य खराब कर लेता है, बल्कि किताबों का ज्ञान भी नहीं ले पाता. इसलिए इस सेमिनार में अभिभावकों को समझाया गया है कि वह किस तरह अपने बच्चों में किताबों के प्रति रुचि जागरूक करें और उनमें अच्छी आदतें लाएं.
श्वेता सिंह, अध्यक्ष, बीई सोल्यूशन संस्था