ETV Bharat / state

श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले को लेकर कोर्ट में प्रार्थना पत्र दायर - mathura news

श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले में पक्षकार बनाने की मांग को लेकर अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिनेश कौशिक ने सिविल जज सीनियर डिवीजन की कोर्ट में प्रार्थना पत्र दायर किया है. कोर्ट ने प्रार्थना पत्र पर अगली सुनवाई 19 फरवरी को तय की है.

श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामला.
श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामला.
author img

By

Published : Feb 9, 2021, 4:08 PM IST

मथुरा: श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले में चौथा वाद दर्ज होने के बाद सिविल जज सीनियर डिवीजन की कोर्ट में मंगलवार को पक्षकार बनने की मांग को लेकर अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिनेश कौशिक ने प्रार्थना पत्र दायर किया. कोर्ट ने प्रार्थना पत्र पर अगली सुनवाई 19 फरवरी को तय की है. प्रार्थना पत्र में मांग की गई है कि श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले में उन्हें पक्षकार बनाया जाए.

2 फरवरी को कोर्ट में दायर हुई थी चौथी पिटीशन
प्राचीन मंदिर ठाकुर केशव कटरा विराजमान मंदिर में कार्यरत पवन कुमार शास्त्री ने श्रीकृष्ण जन्मभूमि के मालिकाना हक और परिसर को अतिक्रमण मुक्त बनाने की मांग को लेकर दो फरवरी को सिविल जज सीनियर डिवीजन की कोर्ट में पिटीशन फाइल की थी. सिविल जज के अवकाश पर होने के कारण अपर जिला सेशन न्यायधीश छह की कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए वाद दर्ज करने के आदेश दिए हैं और मामले की अगली सुनवाई 8 मार्च को तय की गई है.

पक्षकार बनने की मांग को लेकर कोर्ट में प्रार्थना पत्र दायर
अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिनेश कौशिक ने मंगलवार को सिविल जज सीनियर डिवीजन की कोर्ट में श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले में पक्षकार बनने की मांग को लेकर प्रार्थना पत्र दायर किया. कोर्ट ने प्रार्थना पत्र पर अगली सुनवाई 19 फरवरी को तय की है.

श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले में दो वाद दर्ज हो चुके हैं
बता दें कि श्रीकृष्ण जन्मभूमि के मालिकाना हक को लेकर तीसरी पिटीशन एडवोकेट महेंद्र प्रताप सिंह ने पिछले साल 23 दिसंबर को कोर्ट में फाइल की थी. कोर्ट ने वाद दर्ज किया है. चौथी पिटीशन प्राचीन मंदिर ठाकुर केशव कटरा विराजमान मंदिर में कार्यरत पवन कुमार शास्त्री ने दो फरवरी को सिविल जज सीनियर डिवीजन की कोर्ट में फाइल की थी. कोर्ट में स्वीकार करते हुए प्रतिवादी पक्षों को नोटिस जारी किए हैं.

दो प्रार्थना पत्रों पर कोर्ट में रिवीजन जारी
पहली पिटीशन कृष्ण भक्त रंजना अभिनेत्री ने कोर्ट में श्रीकृष्ण जन्मभूमि के मालिकाना हक और परिसर को अतिक्रमण मुक्त बनाने की मांग को लेकर फाइल की है, जो कि कोर्ट में अभी विचाराधीन है. दूसरी पिटीशन खुद को भगवान श्रीकृष्ण का वंंशज बताते हुए हिंदू आर्मी चीफ संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष यादव ने सिविल जज की कोर्ट में फाइल की, जो कि अभी कोर्ट में विचाराधीन है.

प्राचीन मंदिर ठाकुर केशव कटरा विराजमान मंदिर के सेवायत पवन कुमार शास्त्री ने दो फरवरी को सिविल जज की कोर्ट में श्रीकृष्ण जन्मभूमि मालिकाना हक को लेकर पिटीशन फाइल की थी. कोर्ट ने पिटीशन स्वीकार करते हुए प्रतिवादी पक्षों को नोटिस जारी किए हैं. श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले में हमें पक्षकार बनना है. इसके लिए मंगलवार को सिविल जज सीनियर डिवीजन की कोर्ट में प्रार्थना पत्र दायर किया गया है.
-दिनेश कौशिक, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, अखिल भारत हिंदू महासभा

मथुरा: श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले में चौथा वाद दर्ज होने के बाद सिविल जज सीनियर डिवीजन की कोर्ट में मंगलवार को पक्षकार बनने की मांग को लेकर अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिनेश कौशिक ने प्रार्थना पत्र दायर किया. कोर्ट ने प्रार्थना पत्र पर अगली सुनवाई 19 फरवरी को तय की है. प्रार्थना पत्र में मांग की गई है कि श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले में उन्हें पक्षकार बनाया जाए.

2 फरवरी को कोर्ट में दायर हुई थी चौथी पिटीशन
प्राचीन मंदिर ठाकुर केशव कटरा विराजमान मंदिर में कार्यरत पवन कुमार शास्त्री ने श्रीकृष्ण जन्मभूमि के मालिकाना हक और परिसर को अतिक्रमण मुक्त बनाने की मांग को लेकर दो फरवरी को सिविल जज सीनियर डिवीजन की कोर्ट में पिटीशन फाइल की थी. सिविल जज के अवकाश पर होने के कारण अपर जिला सेशन न्यायधीश छह की कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए वाद दर्ज करने के आदेश दिए हैं और मामले की अगली सुनवाई 8 मार्च को तय की गई है.

पक्षकार बनने की मांग को लेकर कोर्ट में प्रार्थना पत्र दायर
अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिनेश कौशिक ने मंगलवार को सिविल जज सीनियर डिवीजन की कोर्ट में श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले में पक्षकार बनने की मांग को लेकर प्रार्थना पत्र दायर किया. कोर्ट ने प्रार्थना पत्र पर अगली सुनवाई 19 फरवरी को तय की है.

श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले में दो वाद दर्ज हो चुके हैं
बता दें कि श्रीकृष्ण जन्मभूमि के मालिकाना हक को लेकर तीसरी पिटीशन एडवोकेट महेंद्र प्रताप सिंह ने पिछले साल 23 दिसंबर को कोर्ट में फाइल की थी. कोर्ट ने वाद दर्ज किया है. चौथी पिटीशन प्राचीन मंदिर ठाकुर केशव कटरा विराजमान मंदिर में कार्यरत पवन कुमार शास्त्री ने दो फरवरी को सिविल जज सीनियर डिवीजन की कोर्ट में फाइल की थी. कोर्ट में स्वीकार करते हुए प्रतिवादी पक्षों को नोटिस जारी किए हैं.

दो प्रार्थना पत्रों पर कोर्ट में रिवीजन जारी
पहली पिटीशन कृष्ण भक्त रंजना अभिनेत्री ने कोर्ट में श्रीकृष्ण जन्मभूमि के मालिकाना हक और परिसर को अतिक्रमण मुक्त बनाने की मांग को लेकर फाइल की है, जो कि कोर्ट में अभी विचाराधीन है. दूसरी पिटीशन खुद को भगवान श्रीकृष्ण का वंंशज बताते हुए हिंदू आर्मी चीफ संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष यादव ने सिविल जज की कोर्ट में फाइल की, जो कि अभी कोर्ट में विचाराधीन है.

प्राचीन मंदिर ठाकुर केशव कटरा विराजमान मंदिर के सेवायत पवन कुमार शास्त्री ने दो फरवरी को सिविल जज की कोर्ट में श्रीकृष्ण जन्मभूमि मालिकाना हक को लेकर पिटीशन फाइल की थी. कोर्ट ने पिटीशन स्वीकार करते हुए प्रतिवादी पक्षों को नोटिस जारी किए हैं. श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले में हमें पक्षकार बनना है. इसके लिए मंगलवार को सिविल जज सीनियर डिवीजन की कोर्ट में प्रार्थना पत्र दायर किया गया है.
-दिनेश कौशिक, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, अखिल भारत हिंदू महासभा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.